तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) के मंत्री टीएम अनबरसन ( TM Anbarasan)ने पीएम मोदी को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है। उन्होंने कहा, ‘मैंने अभी शांति रखी हुई है, क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। मैं मंत्री न होता तो उनके ( पीएम मोदी) टुकड़े-टुकड़े कर देता।’ अनबरसन के इस बयान का वीडियो वायरल हो रहा है।
उनका यह बयान पिछले हफ्ते का बताया जा रहा है। अनबरसन ( TM Anbarasan)के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट के एक वकील ने दिल्ली में संसद मार्ग पुलिस स्टेशन में केस दर्ज कराया है। टी.एम. अनबरसन तमिलनाडु में एमके स्टालिन की अगुआई वाली में डीएमके -कांग्रेस गठबंधन सरकार में ग्रामीण उद्योग मंत्री हैं।
टीएम अनबरसन ( TM Anbarasan) ने कहा, ‘हमारे कई प्रधानमंत्री हुए, कोई ऐसे नहीं बोलता था। मोदी हमें मिटाने की बात करता है, लेकिन मैं एक बात याद दिला दूं कि डीएमके कोई सामान्य संगठन नहीं है। यह कई बलिदानों और बहुत खून बहने के बाद बना है।’
‘जिन लोगों ने डीएमके को खत्म करने की बात की, उनका ही विनाश हो गया। यह संगठन बना रहेगा, ये बात दिमाग में रखना। मैं उससे ( पीएम मोदी) अलग तरीके से निपटता। अभी मैं चुप हूं, क्योंकि मैं एक मंत्री हूं। अगर मैं मंत्री न होता, तो उसके साथ दूसरा ही तरीका अपनाता।’

उदयनिधि स्टालिन खुलेआम ‘सनातन धर्म’ के समूल नाश की बात करते हैं, अब DMK Minister TM Anbarasan ने सारी हदें पार कर दीं। PM धमकी देते कहा, ‘अगर मंत्री नहीं होता, तो मैं आपको काट देता।
सनातन धर्म और उसकी बात करने वाले लोगों से घृणा द्वेष और ईर्ष्या, घमंडिया अलायंस के लोग का इरादा… pic.twitter.com/m0QxneO6rt
— Pratyush Kanth (Modi Ka Parivar) (@PratyushKanth) March 13, 2024
After Udhayanidhi Stalin called for annihilation of Sanatan Dharma, DMK Minister TM Anbarasan, Minister for Rural Industries, including Cottage Industries, Small Industries of Tamil Nadu, in a public speech says, “If I were not a minister, I will tear you (referring to Prime… pic.twitter.com/JSc5rWDBom
— Amit Malviya (मोदी का परिवार) (@amitmalviya) March 13, 2024