Friday, September 20, 2024

Assembly Polls, INDIA, Lok Sabha Election 2024, News

लोकसभा चुनाव 7 फेज में,पहली वोटिंग 19 अप्रैल, आखिरी 1 जून को,चार राज्यों के विधानसभा चुनावों की भी घोषणा

Lok Sabha Election Schedule 2024,Voting to be held from April 19 in 7 phases, results to be announced on June 4

ने  लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024)  की तारीखों का शनिवार को ऐलान कर दिया  हैं। इसी के साथ आचार संहिता भी लागू हो गई। 543 सीटों के लिए चुनाव सात फेज में होगा। पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी। 4 जून को नतीजे आएंगे। वोटिंग से लेकर नतीजे तक इसमें 46 दिन लगेंगे।

चुनाव आयोग के मुताबिक, लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के  19 अप्रैल को पहले चरण में 102 सीट, 26 अप्रैल को दूसरे चरण में 89 सीट और 7 मई को तीसरे चरण में 94 सीट पर मतदान होगा। इसी तरह 13 मई को चौथे चरण के चुनाव के लिए 96 सीट पर, 20 मई को पांचवें चरण में 49 सीट, 25 मई को छठे चरण में 57 सीट, जबकि एक जून को सातवें एवं अंतिम चरण में 57 सीट पर मतदान होगा।

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के साथ 4 राज्यों- आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम के विधानसभा चुनाव की तारीखें भी जारी कर दी गई हैं। ओडिशा में 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को वोटिंग होगी। बाकी तीन राज्यों में एक फेज में चुनाव होंगे। अरुणाचल और सिक्किम में 19 अप्रैल, आंध्र प्रदेश में 13 मई को वोट डाले जाएंगे।

इलेक्शन शेड्यूल में सीटों की संख्या 543 से बढ़कर 544 सीटें हो गई है। इसकी वजह मणिपुर की आउटर मणिपुर लोकसभा सीट है। इस लोकसभा सीट में 28 विधानसभा सीटें है। 15 विधानसभा सीटों में 19 अप्रैल को और 13 विधानसभा सीटों में 26 अप्रैल को मतदान होगा।

चुनाव आयोग ने आज 16 मार्च को लोकसभा चुनाव के साथ चार राज्यों आंध्र प्रदेश, ओडिशा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया।

अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में भी एक फेज में 19 अप्रैल को मतदान होगा। आंध्र प्रदेश में 13 मई को एक फेज में वोटिंग होगी। ओडिशा में चार चरणों में 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को वोट डाले जाएंगे।

इनके अलावा गुजरात की 5, यूपी की 4, हरियाणा, बिहार, झारखंड, महाराष्ट्र, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल, तेलंगाना, राजस्थान, कर्नाटक, तमिलनाडु की 1-1 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होगा। यहां उस क्षेत्र में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही नोटिफिकेशन जारी होगा और वोटिंग होगी।

निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि इनर मणिपुर संसदीय सीट पर 19 अप्रैल को वोटिंग होगी। यह जनरल कैटेगरी की लोकसभा सीट है। आउटर मणिपुर संसदीय सीट पर 26 अप्रैल को मतदान कराए जाने हैं। यह लोकसभा सीट अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए आरक्षित है। निर्वाचन आयोग के मुताबिक आउटर मणिपुर लोकसभा सीट पर दो चरणों में मतदान कराए जाएंगे। ऐसा फैसला सुरक्षा स्थिति को देखते हुए लिया गया है। मणिपुर की स्थिति बेहद संवेदनशील है ऐसे में चुनाव दो चऱणों में कराने का फैसला लिया गया है। बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार कुछ अभिनव प्रयोग भी देखने को मिलेंगे।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels