नेपाल ( Nepal )की संसद के निचले सदन (प्रतिनिधि सभा) के पूर्व अध्यक्ष ( former Speaker )कृष्ण बहादुर महारा को सोना तस्करी मामले में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के मुताबिक, नेपालकी कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी केंद्र) के उपाध्यक्ष महारा को कपिलवस्तु से गिरफ्तार किया गया और आज सुबह काठमांडू लाया गया। नेपाल पुलिस के आईजीपी बसंत कुंवर ने कहा, महारा को कोर्ट में पेश किया जाएगा।
नव नियुक्त उप प्रधानमंत्री और गृह मंत्री रबी लामिछाने ने पुलिस को बड़े पैमाने पर सोने की तस्करी पर जांच आयोग की एक रिपोर्ट को लागू करने का आदेश दिया था, जिसमें मामले में पूर्व स्पीकर ( former Speaker )महारा की संलिप्तता की ओर इशारा किया गया था। पिछले हफ्ते, हाईकोर्ट के पूर्व मुख्य न्यायाधीश दिली राज आचार्य की अध्यक्षता वाले जांच आयोग ने अपनी रिपोर्ट गृह मंत्री को सौंपी थी।
2023 में 61 किलोग्राम सोने की तस्करी और 2022 में इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट के अंदर छिपाए गए 9 किलो सोने की पुलिस जांच में खामियों की जांच करने का काम आयोग को सौंपा गया था। जिला अटॉर्नी कार्यालय की जांच बाद पूर्व स्पीकर ( former Speaker ) कृष्ण बहादुर के पुत्र राहुल महारा न्यायिक हिरासत में हैं। गत वर्ष यह मामला दर्ज किया गया था।
नेपाल पुलिस ने इसी मामले में पूर्व उपराष्ट्रपति नंद बहादुर पुन के बेटे दिपेश पुन को 15 मार्च को गिरफ्तार किया। दिपेश भी सत्ताधारी सीपीएन (माओवादी सेंटर) के छात्र संगठन का महासचिव है। जबकि महरा के बेटे राहुल को पिछले वर्ष 30 अगस्त को सोना तस्करी में गिरफ्तार किया गया था।
Former Speaker Mahara, a gold smuggling suspect, arrested at last
The vice-chair of the ruling Maoist Centre has been remanded to four days in custody.https://t.co/e7vE8rDvg9
— The Kathmandu Post (@kathmandupost) March 19, 2024