प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने मंगलवार को तमिलनाडु के सलेम में एक जनसभा को संबोधित किया। जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी भावुक हो गए। पीएम मोदी ने जनसभा के दौरान अपने दिवंगत पूर्व साथियों को याद किया। पीएम मोदी ने कहा कि केएन लक्ष्मण ने पार्टी के लिए बहुत काम किया। उनका योगदान कभी नहीं भुला जा सकता।
तेलंगाना के स्टेट प्रेसिडेंट रहे केएन लक्ष्मण और पार्टी के ऑडिटर रहे रमेश का जिक्र करते ही (PM Modi ) ने 63 सेकेंड तक खामोश रहे। इसके बाद उन्होंने अपनी बात जारी रखी। मोदी मंगलवार को सेलम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
पीएम मोदी ने कहा कि ये इंडी गठबंधन वाले लोग बार-बार, जानबूझकर हिंदू धर्म का अपमान करते हैं। हिंदू धर्म के खिलाफ इनका हर बयान बहुत सोचा समझा हुआ होता है। आप देखिए, और किसी धर्म का अपमान DMK और कांग्रेस का इंडी गठबंधन नहीं करता, किसी और धर्म के खिलाफ इनकी जुबान से एक शब्द नहीं निकलता। लेकिन हिंदू धर्म को गाली देने में ये एक सेकंड नहीं लगाते।
पीएम मोदी (PM Modi ) ने कहा कि ‘एनडीए को जो समर्थन मिल रहा है उसने द्रमुक की नींद उड़ा दी है।’ सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘तमिलनाडु में भाजपा को मिल रहा जनसमर्थन पूरा देश देख रहा है। एनडीए और मोदी को ये जो जनसमर्थन मिल रहा है, इसने द्रमुक सरकार की नींद उड़ा दी है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘अब तमिलनाडु ये तय कर चुका है कि 19 अप्रैल को एक-एक वोट BJP को जाएगा, NDA को जाएगा।’

प्रधानमंत्री (PM Modi ) ने कहा कि मोदी, देश की नारीशक्ति की हर परेशानी के आगे ढाल बनकर खड़ा है। महिलाओं को धुआं मुक्त जीवन देने के लिए हमने उज्ज्वला LPG गैस कनेक्शन दिए, हमने फ्री मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए आयुष्मान योजना शुरू की। इन सभी योजनाओं के केंद्र में नारीशक्ति ही है। बता दें कि पीएम मोदी लोकसभा चुनाव से पहले पांच दिन के लिए दक्षिण भारत के दौरे पर हैं।
தமிழ் மொழி இந்தியாவின் பெருமிதம், ஆனால் பல பத்தாண்டுகளாக, அதை உலகளவில் பிரபலப்படுத்த எந்த முயற்சியும் எடுக்கப்படவில்லை. இதை மாற்றுவதில் உறுதியாக இருக்கிறேன். pic.twitter.com/iddxJ3JGGk
— Narendra Modi (@narendramodi) March 19, 2024