दिल्ली ( Delhi ) के अपोलो अस्पताल में ईशा फाउंडेशन के संस्थापक और आध्यात्मिक गुरु सद्गुरु जग्गी वासुदेव ( Sadhguru Jaggi Vasudev ) की आपातकालीन मस्तिष्क सर्जरी हुई है। सद्गुरु जग्गी वासुदेव के मस्तिष्क में भारी सूजन और रक्तस्राव के बाद अस्पताल में भर्ती किया था। उन्हें कई दिनों से सिरदर्द की शिकायत थी। ऑपरेशन के बाद उनकी सेहत में लगातार सुधार हो रहा है।
अपोलो दिल्ली के न्यूरो सर्जन डॉ. विनीत सूरी ने गुरुवार को हेल्थ बुलेटिन में बताया, ‘सद्गुरु ( Sadhguru Jaggi Vasudev )के ब्रेन के एक हिस्से में सूजन और ब्लड क्लॉटिंग थी। यह उनके लिए जानलेवा साबित हो सकती थी। उनका ऑपरेशन 17 मार्च को दिल्ली में हुआ। उनकी हालत में काफी तेजी से सुधार हो रहा है।’
पीएम मोदी ने फोन करके सद्गुरु जग्गी वासुदेव ( Sadhguru Jaggi Vasudev )के जल्दी स्वस्थ होने की कामना की है।सद्गुरु जग्गी वासुदेव की सफल सर्जरी के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट साझा की। प्रधानमंत्री ने सद्गुरु के अच्छे स्वास्थ्य और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
ईशा फाउंडेशन के अधिकारियों ने बताया कि सद्गुरु ( Sadhguru Jaggi Vasudev )को पिछले 3-4 सप्ताह से सिरदर्द की शिकायत थी। फिर भी वे लगातार काम कर रहे थे। 14 मार्च को उन्होंने दिल्ली के अपोलो हॉस्पिटल के न्यूरो सर्जन डॉ. विनीत सूरी से परामर्श किया।
MRI में पता चला कि उनके सिर के एक हिस्से में खून जमा है। सूजन भी है। इसके बावजूद भी वे मीटिंग करते रहे। 17 मार्च को उनकी तकलीफ काफी बढ़ गई, जिसके बाद उन्हें अपोलो दिल्ली में भर्ती किया गया।
17 मार्च को ही डॉक्टर्स की एक टीम ने ऑपरेशन करके क्लाटिंग हटाई। कुछ समय के लिए उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर भी रखा गया। सदगुरु की सेहत में लगातार सुधार हो रहा है। बुधवार को खुद सदगुरु ने भी एक वीडियो जारी कर अपनी सेहत के बारे में बताया।
उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, ‘डॉक्टर्स ने मेरा सिर खोल कर कुछ खोजने की कोशिश की, लेकिन उन्हें कुछ नहीं मिला। सिर पूरी तरह खाली था तो उन्होंने फिर से उसे सिल दिया। अब मैं ठीक हूं।’
Spoke to @SadhguruJV Ji and wished him good health and a speedy recovery.
— Narendra Modi (@narendramodi) March 20, 2024