उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बदायूं (Badaun) में दो अप्रैल से लापता युवक शिवांशु गौतम (21) का हत्या कर दी गई। उसका शव रविवार को बरेली के सुभाष नगर इलाके से बरामद हुआ।शिवांशु गौतम सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में नवादा का रहने वाला था। परिजनों ने पांच तारीख को उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसके लापता होने के बाद से परिजन उसे तलाश कर रहे थे। पुलिस भी तलाश में जुटी थी। पुलिस ने एक युवती को गिरफ़्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बदायूं (Badaun)में सिविल लाइन थाना क्षेत्र के आरिफपुर नवादा निवासी 21 वर्षीय शिवांशु गौतम किराने की दुकान चलाता था। बीती 2 अप्रैल की शाम को अपने भाई अभिषेक गौतम से यह बोलकर घर से निकला था कि वह अपने दोस्त के घर जा रहा है और अगले दिन आ जाएगा। लेकिन शिवांशु घर नहीं लौटा और उसका फोन भी स्विच ऑफ हो गया। काफी तलाशने पर भी जब उसका कोई पता नहीं चला ।