Sunday, April 20, 2025

Lok Sabha Election 2024, News

Lok Sabha Election : विपक्ष ने गंवाए मौके, बीजेपी को पूर्व, दक्षिण में मिलेगा फायदा, जीत सकती है 300 से ज्यादा सीटें: राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर

Prashant Kishor

राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor  ) ने दावा किया है कि 2024 लोकसभा चुनाव में   एक बार फिर सरकार बनाने जा रही है। वह 300 से ज्यादा सीटें जीतेगी। हालांकि, उन्होंने भाजपा के 370 सीटें जीतने के दावे को खारिज कर दिया।उन्होंने कहा कि केंद्र की सत्ताधारी पार्टी दक्षिण और पूर्वी भारत में अपनी सीट और वोटों जोरदार वृद्धि करेगी।

न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात चीत के दौरान प्रशांत किशोर( Prashant Kishor  ) ने राहुल गांधी के उत्तर प्रदेश के अमेठी सीट छोड़ने और केरल के वायनाड सीट से चुनाव लड़ने पर भी सवाल उठाया। उन्होंने विपक्ष की रणनीति और I.N.D.I.A. गठबंधन के बनाने पर भी सवाल किया।

प्रशांत ने कहा- राहुल गांधी कांग्रेस को जिताने के लिए पिछले 10 साल से असफल प्रयास कर रहे हैं। बावजूद वे न तो राजनीति से अलग हुए और न ही किसी और पार्टी का चेहरा बनने दिया। मेरी नजर में यह लोकतांत्रिक नहीं है।

प्रशांत ने कहा- जब आप (राहुल गांधी) पिछले 10 साल से एक ही काम कर रहे हैं और उसमें कोई सफलता नहीं मिली है, तो ब्रेक लेने में कोई बुराई नहीं है। आपको इसे किसी और को पांच साल के लिए करने देना चाहिए। आपकी मां ने ऐसा किया था।

प्रशांत ने कहा- पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की हत्या के बाद सोनिया गांधी ने क्या किया। 1991 में उन्होंने राजनीति से दूरी बना ली। कांग्रेस की कमान पीवी नरसिम्हा राव को दिया। उसका रिजल्ट आप सबको पता है।

प्रशांत किशोर( Prashant Kishor  ) ने यह भी दावा किया कि दक्षिण और पूरब में इस बार भाजपा पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करेगी। भाजपा तेलंगाना, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु जैसे राज्यों में 2019 के मुकाबले वोट प्रतिशत और सीटों में इजाफा करेगी। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों में वह TMC और BJD को पछाड़ कर एक नंबर पर पहुंच सकती है।

प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor  ) ने कहा कि तेलंगाना में बीजेपी इस लोकसभा चुनाव में पहले या दूसरे नंबर की पार्टी होगी जो एक बड़ी बात है। वह निश्चित रूप से ओडिशा में नंबर एक होगी। उन्होंने कहा कि आपको आश्चर्य होगा क्योंकि मेरी राय में पूरी संभावना है कि पश्चिम बंगाल में भी बीजेपी नंबर एक पार्टी बनने जा रही है। तमिलनाडु में बीजेपी का वोट पर्सेंट दोहरे अंक में पहुंच सकता है। तेलंगाना, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, बिहार और केरल में लोकसभा की कुल 204 सीट हैं। हालांकि, बीजेपी 2014 या 2019 में इन सभी राज्यों में 50 सीट भी नहीं जीत सकी थी। उसने इन राज्यों में 2014 में 29 और 2019 में 47 सीटें हासिल की थीं। देश में लोकसभा की कुल 543 सीट हैं। हालांकि, उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि बीजेपी के अपने लक्ष्य के मुताबिक, 370 सीट जीतने की संभावना नहीं है।

बीजेपी ने दक्षिण और पूर्वी भारत में पार्टी का विस्तार करने के लिए पिछले कुछ वर्षों में बड़ा और स्पष्ट प्रयास किया है। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह जैसे पार्टी के दिग्गज नेताओं ने इन राज्यों का लगातार दौरा किया है। दूसरी ओर, विपक्ष ने इन राज्यों में बहुत कम प्रयास किए हैं। प्रशांत किशोर ( Prashant Kishor  ) ने कहा कि यह गिनें कि पिछले पांच वर्षों में प्रधानमंत्री ने राहुल गांधी या सोनिया गांधी या किसी अन्य विपक्षी नेता की तुलना में तमिलनाडु के कितने दौरे किए हैं। जाहिर तौर पर राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए प्रशांत किशोर ने कहा कि आपकी लड़ाई उत्तर प्रदेश, बिहार और मध्य प्रदेश में है लेकिन आप मणिपुर और मेघालय का दौरा कर रहे हैं, तो फिर आपको सफलता कैसे मिलेगी। साल 2019 में स्मृति ईरानी के हाथों हार के बाद राहुल गांधी के अमेठी से चुनाव लड़ने की अनिच्छा के बारे में पूछे जाने पर किशोर ने कहा कि विपक्षी पार्टी सिर्फ केरल जीतकर देश नहीं जीत सकती।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.