मथुरा जिले के वृंदावन (Vrindavan) में स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर (Banke bihari Temple ) के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार की शाम को मोती नगर दिल्ली निवासी दीपक कनौजिया माता, पिता, पत्नी और बेटे के साथ वृंदावन (Vrindavan) दर्शन करने आए थे।
जैंत थाना क्षेत्र में हाईवे पर अल्हेपुर कट के पास अज्ञात ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।हादसे में दीपक, उनकी मां स्नेह लता और दोस्त की पत्नी प्रीति की मृत्यु हो गई। जबकि पिता और एक बच्चा चोटिल हो गए हैं।