Saturday, April 19, 2025

Accident, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :वृंदावन से बांके बिहारी के दर्शन कर लौट रहे दिल्ली के श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, मां-बेटे सहित 3 की मौत

Truck hits the car of Delhi devotees returning from Vrindavan after visiting Banke Bihari, 3 including mother and son killed

मथुरा जिले के   ( में स्थित   ()   के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार को ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। गुरुवार की शाम को मोती नगर दिल्ली निवासी दीपक कनौजिया माता, पिता, पत्नी और बेटे के साथ वृंदावन (Vrindavan) दर्शन करने आए थे।

जैंत थाना क्षेत्र में हाईवे पर अल्हेपुर कट के पास अज्ञात ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।हादसे में दीपक, उनकी मां स्नेह लता और दोस्त की पत्नी प्रीति की मृत्यु हो गई। जबकि पिता और एक बच्चा चोटिल हो गए हैं।

इंस्पेक्टर जैंत अजय वर्मा ने बताया कि दीपक कनौजिया पुत्र ज्ञानचंद्र निवासी सेमसुदा कॉलोनी पंजाबी बाग, मादीपुर, नई दिल्ली के साथ कार में उनके पिता ज्ञानचंद्र और मां स्नेह लता व दूसरे परिवार से विशाल त्यागी निवासी बसई दारापुरा, मोतीनगर, नई दिल्ली, जो कि कार चला रहे थे। उनके साथ उनकी पत्नी प्रीति त्यागी और चार माह का बेटा दिविसा सवार था। सभी लोग वृंदावन (Vrindavan) से दर्शन कर अपनी स्विफ्ट गाड़ी से वापस दिल्ली जा रहे थे।

अल्हेपुर कट के पास समय करीब 2.40 बजे तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। कार में चीखपुकार मच गई। घायलों को तत्काल राहगीरों ने कार से बाहर निकाला। इधर, सूचना पर थाना पुलिस भी पहुंच गई। घायलों को अस्पताल ले जाते समय दीपक कनौजिया व उनकी मां स्नेह लता की मौत हो गई। वहीं, उपचार के दौरान प्रीति त्यागी पत्नी विशाल त्यागी की मौत हो गई। दिविसा की हालत गंभीर है।

 

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.