पुलिस ने बताया- घटना बुधवार शाम करीब 5:30 बजे की है। मृतक का रूममेट क्लास के लिए गया था। उसी समय छात्र ने यह कदम उठाया। इसके बाद उसके रूममेट और सिक्योरिटी गार्ड्स को इसका पता चला। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। आत्महत्या की आशंका है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ साफ हो पाएगा।
वहीं मृतक के पिता ने इसे हत्या बताते हुए भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT Guwahati ) पर लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा- ये सीधे तौर पर हत्या है, लेकिन आईआईटी प्रशासन इसे सुसाइड में बदलने की कोशिश कर रहा है। संस्थान में कई बार बेटे के साथ रैगिंग हुई। उसने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन संस्थान ने उस पर ध्यान नहीं दिया।संस्थान ने आरोपों पर कोई जवाब नहीं दिया है। हालांकि, छात्र की मौत पर दुख जताया है और परिवार की हरसंभव मदद का भरोसा दिया है।
वहीं मृतक के पिता ने इसे हत्या बताते हुए संस्थान पर लापरवाही की शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा- ये सीधे तौर पर हत्या है, लेकिन IIT प्रशासन इसे सुसाइड में बदलने की कोशिश कर रहा है। संस्थान में कई बार बेटे के साथ रैगिंग हुई। उसने इसकी शिकायत भी की थी, लेकिन संस्थान ने उस पर ध्यान नहीं दिया।
इससे पहले जनवरी में भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIT Guwahati ) की छात्रा ऐश्वर्या पुल्लुरी होटल के एक कमरे में मृत मिली थी। छात्रा अपने तीन दोस्तों के साथ न्यू ईयर की पार्टी करने के लिए 31 दिसंबर की संस्थान से 25 किमी. दूर गुवाहाटी गई थी। इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्यूनिकेशन डिपार्टमेंट में बीटेक फोर्थ ईयर की छात्रा तेलंगाना की रहने वाली थी।
