के सर्विस इंजीनियर की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। सर्विस इंजीनियर होटल में ठहरे हुए थे। होटल के कमरे में ही उनका शव फंदे पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सर्विस इंजीनियर के परिवारीजनों को भी सूचना दे दी गई है।
कोतवाली नगर के गुप्ता पैलेस में जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना (Jawaharpur Thermal Power Project) के सर्विस इंजीनियर तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) के चेन्नई (Chennai) निवासी निवासी जय सूर्या दो दिन से ठहरे हुए थे। बताया गया है कि गरुवार की रात जय सूर्या ने फंदे पर लटक कर जान दे दी। ये कदम सर्विस इंजीनियर ने क्यों उठाया अभी कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं।
घटना की जानकारी सुबह हुई जब होटल के कर्मचारियों ने कमरे में लाश को देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। क्षेत्राधिकारी नगर विक्रांत द्विवेदी ने बताया मौके से पुलिस के कोई भी सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने जवाहरपुर तापीय विद्युत परियोजना (Jawaharpur Thermal Power Project) सर्विस इंजीनियर के परिवारीजनों को सूचना देने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
दिनांक 11.04.24 को रात्रि में थाना कोतवाली नगर क्षेत्रांतर्गत होटल गुप्ता पैलेस में एक चेन्नई निवासी युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर श्री विक्रांत द्विवेदी द्वारा दी गई बाइट। pic.twitter.com/CoZQKHYPbt
— Etah Police (@Etahpolice) April 12, 2024
https://platform.twitter.com/widgets.js
