मणिपुर ( Manipur ) के चूराचांदपुर जिला स्थित भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) में अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपयों की लूट को अंजाम दिया है। घटना गुरुवार दोपहर 2 बजे की है। हथियारबंद अपराधियों ने के सालबुंग ब्रांच में घुसकर लूटपाट की। हालांकि, मामले में रिपोर्ट दर्ज करने तक लूट की सटीक राशि का पता नहीं चल पाया था।
इससे पहले चुराचांदपुर में भारतीय स्टेट बैंक ( State Bank of India ) की एक ब्रांच से 4 सितंबर, 2020 को दिनदहाड़े लगभग 1.15 करोड़ रुपए की लूट हुई थी। चुराचांदपुर में टेडिम रोड और थांगजम रोड के जंक्शन पर स्थित एक्सिस बैंक की एक ब्रांच में 10 जुलाई, 2023 को लूट हुई थी। मणिपुर में मई 2023 से जारी हिंसा के बाद से लूट की ये चौथी घटना है।बैंक में अपराधियों ने करीब 20 लाख रुपयों की लूट की है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने पुलिस को बताया कि डकैती के बाद, नकाब और हेलमेट पहने हुए हथियारबंद लोग कांगवई की ओर भाग गए। अधिकारियों ने बताया कि अपराधियों को गिरफ्तार करने के लिए उनकी तलाश की जा रही है।मणिपुर में मई 2023 से जारी हिंसा के बाद से लूट की ये चौथी घटना है।
