रायबरेली ( Raebareli ) से लोकसभा चुनाव लड़ रहे राहुल गांधी ( Rahul Gandhi ) को सोशल मीडिया पर शुक्रवार को शतरंज के पूर्व चैंपियन गैरी कास्परोव ( Garry Kasparov )ने भी उन्हें मजाक-मजाक में ट्रोल कर दिया। कास्परोव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट में लिखा, परंपरावादी कहते हैं कि शीर्ष स्तर के लिए चुनौती पेश करने से पहले आपको पहले रायबरेली से जीतना होगा। शीर्ष स्तर से कास्परोव का परोक्ष इशारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर था।
रूस के 61 साल इस पूर्व महान खिलाड़ी ने 2005 में प्रतिस्पर्धी शतरंज से संन्यास की घोषणा की थी। वह ‘X’ पर एक यूजर की पोस्ट का जवाब दे रहे थे।दरअसल, राहुल की रायबरेली से उम्मीदवारी को कांग्रेस प्रवक्ता जयराम रमेश ने राजनीति की शतरंज की गहरी चाल बताया। दरअसल, कांग्रेस ने हाल ही में लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान अपने मोबाइल फोन पर शतरंज खेलते हुए राहुल गांधी का एक वीडियो को पोस्ट किया था। इस वीडियो में गांधी ने कास्परोव ( Garry Kasparov )को अपना पसंदीदा शतरंज खिलाड़ी बताया और खेल और राजनीति के बीच समानताएं बताईं थीं।इसके साथ ही उन्होंने खुद को राजनेताओं में सबसे अच्छा शतरंज खिलाड़ी बताया था। उनके इसी वीडियो पर पत्रकार-लेखक संदीप घोष ने सोशल मीडिया पर लिखा, शुक्र है कास्परोव ( Garry Kasparov )व विश्वनाथन आनंद जल्द रिटायर हो गए और उन्हें हमारे समय के सबसे महान शतरंज जीनियस का सामना नहीं करना पड़ा। घोष ने इस पोस्ट में कास्परोव व आनंद को टैग भी किया। इसी के जवाब ने कास्परोव ने यह पोस्ट किया।हालांकि बाद में कास्परोव ने यह भी लिखा कि यह एक छोटा सा मजाक था, और वह राहुल को शतरंज में हाथ आजमाते हुए देखना चाहेंगे।
एक पोस्ट में के जवाब कास्परोव ( Garry Kasparov ) ने पोस्ट किया है “मुझे पूरी उम्मीद है कि मेरा छोटा सा मजाक भारतीय राजनीति में वकालत या विशेषज्ञता के लिए बेकार नहीं जाएगा! लेकिन “1000 आंखों वाले सर्वदर्शी राक्षस” के रूप में, जैसा कि मुझे एक बार वर्णित किया गया था, मैं एक राजनेता को अपने प्रिय खेल में हाथ आजमाते हुए देखने से नहीं चूक सकता!
Traditional dictates that you should first win from Raebareli before challenging for the top! 😂
— Garry Kasparov (@Kasparov63) May 3, 2024

Many people have many opinions on the news of @RahulGandhi contesting elections from Rae Bareli.
Remember, he is an experienced player of politics and chess. The party leadership takes its decisions after much discussion, and as part of a larger strategy. This single decision…
— Jairam Ramesh (@Jairam_Ramesh) May 3, 2024