केरल( Kerala ) के पलक्कड़ ( Palakkad ) जिले के में बुधवार (8 मई) को टीवी जर्नलिस्ट एवी मुकेश (TV journalist A V Mukesh ) को हाथी ने कुचल दिया। गंभीर घायल मुकेश को अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
मलयालम टीवी चैनल मातृभूमि में काम करने वाले टीवी जर्नलिस्ट एवी मुकेश(TV journalist A V Mukesh ) पलक्कड़ जिले के कोटेक्कड़ इलाके के जंगलों नदी पार कर रहे हाथियों के झुंड को बुधवार तड़के शूट कर रहा था, इसी दौरान यह घटना हुई।
मातृभूमि टीवी न्यूज चैनल में कार्यरत एवी मुकेश (34) बुधवार को पलक्कड़ के कोट्टेकड़ के वन क्षेत्र में हाथियों के एक झुंड की शूटिंग करने पहुंचे थे। रिपोर्ट के अनुसार, हाथियों की शूटिंग के दौरान एवी मुकेश लड़खड़ा कर गिर गये। यह देखकर हाथी भड़क गया और उस पर हमला कर दिया। हालांकि, बाद में पत्रकार को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।
वन एवं वन्यजीव संरक्षण मंत्री एके शशींद्रन ने युवा टीवी जर्नलिस्ट एवी मुकेश(TV journalist A V Mukesh ) के निधन पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि इस घटना से हम सभी बहुत दुखी हैं। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों ने उसे बचाने की पूरी कोशिश की। एवी मुकेश लंबे समय से टीवी चैनल के दिल्ली ब्यूरो के लिए काम कर रहे थे। पिछले साल ही उनका तबादला पलक्कड़ ब्यूरो में कर दिया गया था।

Kerala: A Palakkad-based video journalist, AV Mukesh died in a wild elephant attack in Kottekad, Palakkad. The incident happened when he filming a herd of wild elephants crossing the river. He was immediately rushed to Palakkad District Hospital but could not be saved. pic.twitter.com/FRq5r4fdkF
— ANI (@ANI) May 8, 2024