उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के सीतापुर (Sitapur ) जिले में शनिवार की सुबह पांच बजे दिल दहला देने वाली वारदात हुई। यहां एक ही परिवार के छह लोगों की मौत हो गई है।युवक ने अपने परिवार को खत्म कर दिया। मां को गोली मारी। पत्नी को गोली मारने के बाद सिर हथौड़े से कूच दिया। 3 बच्चों को छत से फेंक कर मार दिया। फिर घर के बाहर आया, इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। मामला थाना रामपुर के पालापुर गांव का है।
युवक सीतापुर (Sitapur ) के गांव में रहकर 100 बीघा जमीन पर खेती करता था। पत्नी लखनऊ में एक इंश्योरेंस कंपनी में नौकरी करती थी। 3 बच्चों को लेकर अलीगंज के सरगम कॉम्प्लेक्स में रहती थी। तीनों बच्चे लखनऊ में CMS की अलीगंज ब्रांच में पढ़ते थे। शुक्रवार सुबह ही पत्नी बच्चों को लेकर गांव पहुंची थी।
सीतापुर (Sitapur ) एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा- 45 साल के अनुराग ने पत्नी प्रियंका (40), तीन बच्चे अरना (12), अरवी (7), आद्विक (8) और 62 साल की मां सावित्री सिंह की हत्या कर दी।फिर खुद को गोली मारकर सुसाइड कर लिया।
मामले पर एसपी चक्रेश मिश्र ने बताया कि मौके से एक अवैध असलहा बरामद कर लिया गया है। अलग-अलग शव पर अलग तरह के चोट के निशान हैं। छत से फेंकने वाली बात इस परिवार के एक सदस्य ने ही बताई है। मामले की जांच कर रहे हैं। शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई करेंगे।

वारदात के वक्त हत्यारोपी अनुराग का भाई अजीत भी घर में था। उसने तीसरी मंजिल में बने कमरे में खुद को बंद कर लिया। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। उसने बताया- आज सुबह घर में गोली चलने की आवाज सुनाई दी। मैं कमरे से बाहर आया, तो अनुराग दिखा। अनुराग उसकी तरफ दौड़ा तो उसने खुद को कमरे में बंद कर लिया।
इस भयावह हत्याकांड की वजह क्या है? यह अभी तक स्पष्ट नहीं है। पुलिस भी अभी सिर्फ जांच की बात कह रही है। ग्रामीणों से बातचीत में 3 वजह सामने आई है। युवक नशे का आदी था,परिवार वाले उसे नशा मुक्त केंद्र ले जाना चाहते थे, इसको लेकर रात में विवाद हुआ। इसके बाद भोर में यह घटना हुई। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है।
सीतापुर- थाना रामपुर मथुरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम पालापुर में हुई घटना के संबंध में #SP_SITAPUR की बाइट- #UPPolice@Uppolice pic.twitter.com/4RhXks9pc6
— Sitapur Police (@sitapurpolice) May 11, 2024