सीबीएसई बोर्ड (CBSE) ने बहुप्रतीक्षित कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित कर दिए हैं। इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। 12वीं में लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं। देश भर में त्रिवेंद्रम सबसे आगे है।
सीबीएसई बोर्ड कक्षा 12वीं की अंतिम परीक्षा में 1,16,145 छात्रों ने 90 प्रतिशत या उससे अधिक अंक हासिल किए हैं, जो उत्तीर्ण हुए कुल छात्रों का 7.16 प्रतिशत है।बोर्ड की तरफ से टॉपर्स लिस्ट नहीं जारी की जाती है। बोर्ड की तरफ से ऐसा इसलिए किया जाता है, ताकि स्टूडेंट्स में कम आंकने की भावना न पैदा हो।
10वीं भी पास प्रतिशत के मामले में लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कों का पास प्रतिशत जहां 92.71 प्रतिशत है। वहीं, लड़कियों का पास प्रतिशत 94.75 फीसदी है। जबकि ट्रांसजेंडर 91.30 प्रतिशत पास हुए हैं।
सीबीएसई बोर्ड 12वीं में इस बार भी लड़कियों ने लड़कों को पछाड़ दिया है। लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.52% है। जबकि लड़कों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.12% है। वहीं, ट्रांसजेंडर का पास प्रतिशत 50% है।
सीबीएसई बोर्ड क्लास 12 के रिजल्ट में 99.91% के साथ त्रिवेंद्रम एक बार फिर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला रीजन बना है। वहीं, प्रयागराज का रिजल्ट 78.25 के साथ सबसे निचले पायदान पर रहा है। वहीं, 10वीं क्लास में भी त्रिवेंद्रम रीजन का रिजल्ट 99.75% रिजल्ट के साथ बेस्ट रहा है। दूसरे नंबर पर 99.60 पासिंग पर्सेंटेज के साथ विजयवाड़ा रीजन है। तीसरे नंबर पर 99.30% के साथ चेन्नई रीजन है।
सबसे खराब रिजल्ट गुवाहाटी रीजन का 77.94% है। क्लास 10 में भी सबसे अच्छा रिजल्ट त्रिवेंद्रम रीजन का है। त्रिवेंद्रम रीजन का पासिंग पर्सेंटेज 99.75 है। दूसरे नंबर पर 99.60 पासिंग पर्सेंटेज के साथ विजयवाड़ा रीजन है। तीसरे नंबर पर 99.30% के साथ चेन्नई रीजन है।
प्रधानमंत्री मोदी ने भी सीबीएसई (CBSE) बोर्ड कक्षा 12वीं के उत्तीर्ण छात्रों को बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “प्रिय #ExamWarriors , आप सभी को बधाई जिन्होंने सीबीएसई बारहवीं कक्षा की परीक्षा सफलतापूर्वक उत्तीर्ण की है! मुझे आपकी उपलब्धि और आपके अथक समर्पण पर बेहद गर्व है। मैं आपके समर्थक परिवारों और समर्पित शिक्षकों के प्रयासों को भी स्वीकार करता हूं, जिनका अटूट समर्थन इस सफलता के लिए महत्वपूर्ण रहा है। आगे के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।”
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज ने सोमवार को घोषणा की कि 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं अगले साल 15 फरवरी से आयोजित की जाएंगी।इस साल कुल 132337 उम्मीदवारों को कंपार्टमेंट में रखा गया है। जोकि 5.91% है, जो पिछले साल से कम है। 2023 में कंपार्टमेंट वाले छात्रों का प्रतिशत 6.22% था।
Dear #ExamWarriors,
Congratulations to all of you who have successfully passed the CBSE Class XII exams! I am immensely proud of your accomplishment and your relentless dedication. I also acknowledge the efforts of your supportive families and dedicated educators, whose…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 13, 2024
पर