Friday, September 20, 2024

Bihar, INDIA, Lok Sabha Election 2024, News, PM Narendra Modi

Lok Sabha Elections 2024:पटना में पीएम मोदी के रोड शो में उमड़ा जनसैलाब,रथ पर सवार सीएम नीतीश के हाथ में कमल का चिह्न 

PM Modi holds roadshow in Patna along with CM Nitish Kumar

PM Modi holds mega roadshow with Bihar CM Nitish Kumar in Patnaलोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के मतदान से पहले   ( )ने रविवार को   ( ) की  राजधानी  ,( ) में रोड शो किया। इतिहास में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का पटना में रोड शो हुआ। पीएम मोदी के लिए शंख बजाए गए और आरती उतारी गई। फिर मन्त्रोच्चार के जरिए उनका स्वागत किया गया।

पटना के  भट्‌टाचार्य मोड़ से  रविवार को रोड शो किया। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी पीएम के साथ रथ में सवार हुए।  प्रधानमंत्री का रोड शो भट्टाचार्य मोड़ से शंखनाद और मंत्रोच्चार के साथ शुरू हुआ और एसपी वर्मा मार्ग, एग्जीबिशन रोड, भट्टाचार्य रोड, पीर मोहानी बुद्ध मूर्ति, कदमकुआं, बारी पथ और बाकरगंज होते हुए गांधी मैदान के पास उद्योग भवन तक समाप्त हुआ। पहले इसकी शुरुआत डाकबंगला से होनी थी, मगर आखिरी घंटों में सुरक्षा कारणों से रूट में बदलाव किया गया। यह रोड शो करीब दो किलोमीटर लंबा रहा। रोड शो के रूट पर पीएम मोदी को देखने के लिए भारी भीड़ जुटी। इस दौरान गंगा आरती और मंत्रोच्चार भी किया गया।

b07eaf99-182b-4ffe-b717-19a9c5907efcप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi  )ने सीएम नीतीश के साथ गाड़ी पर सवार होकर लोगों का अभिवादन किया। पटना में जगह-जगह प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए मंच लगाए गए। रोड शो के दौरान पीएम मोदी पर लगातार फूलों की बरसात होती रही। राम मंदिर और गुरुद्वारा की अलग-अलग झांकियां सजाई गईं। बीजेपी नेताओं का दावा है कि पीएम मोदी का पटना रोड शो ऐतिहासिक रहा। सुरक्षा कारणों से पटना के कई रूट दोपहर बाद बंद कर दिए गए हैं। एसपीजी और बिहार पुलिस के जवान चप्पे-चप्पे पर तैनात रहे।

रोड शो के समापन के बाद पीएम मोदी (PM Modi  )कारगिल चौक पहुंचे। उनके साथ सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी भी मौजूद थे। पीएम ने शहीदों को नमन किया। इसके बाद राजभवन के रवाना हो गए। यहां वह रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद कल सुबह तख्त श्री हर मंदिर साहिब जाएंगे। यहां मत्था टेकने के बाद वह हाजीपुर, मुजफ्फरपुर और सारण में चुनावी सभा करेंगे।

दो किलोमीटर लंबा पीएम मोदी का रोड शो पटना के उद्योग भवन के पास खत्म हो गया। करीब सवा घंटा चले इस रोड शो में एक लाख से अधिक लोगों की भीड़ उमड़ी। लोगों ने जमकर श्रीराम और भारत माता के जयकारे लगाए। इससे पहले पीएम मोदी का काफिला जैसे ही ठाकुरबाड़ी की ओर से आगे बढ़ा वैसे विजय भव: मोदी लिखा एक पोस्टर लेकर महिला समर्थक पर पीएम मोदी की नजर पड़ी। पीएम रथ पर से ही उनसे पोस्टर लेना चाह रहे थे, लेकिन सुरक्षा कारणों से वह पोस्टर नहीं ले पाएं।पीएम के रोड शो में मुस्लिम महिलाएं भी अपने पारंपरिक पोशाक में शामिल हुईं और प्रधानमंत्री की आरती उतारी।

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels