Sunday, April 20, 2025

Accident, News

Rajasthan: जयपुर में बोलेरो और स्कॉर्पियो की भिड़ंत में 5 की मौत, नौ गंभीर घायल, ओवरटेक करने में हुआ हादसा

Five people killed Nine injured in head-on collision between two SUVs in Jaipur

 )  के जमवारामगढ़ इलाके में बोलेरो और थार की भिड़ंत में 5 लोगों की मौत हो गई, जबकि 5 लोग गंभीर घायल हैं। हाईवे पर पेट्रोलिंग कर रही गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और घायलों को एंबुलेंस की मदद से आंधी स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से जयपुर रेफर कर दिया गया। हादसा आगरा-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुआ।

जयपुर  Jaipur ) पुलिस ने  बताया- उत्तर प्रदेश निवासी संतोष कुमार (50) अपनी पत्नी पुष्पा देवी (48), बेटे सूरजभान (22) और बेटी कोयल (18) के साथ थार गाड़ी में खाटूश्याम जी के दर्शनों के लिए आए थे। खाटूश्याम जी के दर्शनों के बाद गुरुवार को उत्तर प्रदेश लौट रहे थे।

बोलेरा सवार बड़ोली (दौसा) निवासी रामदयाल गुर्जर (25) पुत्र शिवदयाल गुर्जर की बहन की 2 बेटियों की शादी 16 मई को थी। वह परिवार के लोगों चंद्रप्रकाश (40) पुत्र बद्री नारायण गुर्जर, सरदार गुर्जर (50) पुत्र अर्जुन गुर्जर और नरेंद्र गुर्जर (25) पुत्र पूरण गुर्जर, कालूराम (25) पुत्र गुल्लाराम और धनराज (48) के साथ आंधी के पास स्थित कूचावास गांव में भात भरने जा रहा था। इस दौरान सुबह 11:50 बजे डांगरवाड़ा के पास थार और बोलेरो में भिड़ंत हो गई।

जयपुर ) पुलिस की  प्रारंभिक जांच में सामने आया कि हादसा ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है। आमने-सामने की भिड़ंत में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए, जिसके कारण दोनों गाड़ियों में पैसेंजर बुरी तरह फंस गए। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला और हॉस्पिटल पहुंचाया।

बोलेरो सवार चंद्र प्रकाश, रामदयाल, सरदार गुर्जर और नरेंद्र निवासी बड़ोली (दौसा) की मौत हो गई, जबकि धनराज, कालू, संतोष कुमार, पुष्पा देवी, सूरजभान और कोयल घायल हो गए, जिनको आंधी के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। वहां से जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां इलाज के दौरान कालूराम की भी मौत हो गई।

इधर, हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। सड़क के दोनों ओर एक किमी तक वाहनों की कतार लग गई। जिसके चलते आने जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने जेसीबी की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क किनारे किया। इसके बाद यातायात फिर से शुरू हुआ।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.