तेलुगू टीवी के जाने-माने अभिनेता चंद्रकांत ( Chandrakanth)का निधन हो गया है। एक्टर ने शुक्रवार को तेलंगाना के अलकापुर स्थित अपने घर पर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। उनके निधन की खबर उनकी को-एक्टर पवित्रा जयराम की मौत के बाद आई है। एक कार दुर्घटना में कुछ दिनों पहले ही उनकी भी जान गई थी। पुलिस के दर्ज किए गए चंद्रकांत के पिता के बयान के अनुसार एक्टर पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में थे।बता दें कि 12 मई 2024 को आंध्र प्रदेश के महबूब नगर में एक भीषण कार हादसे में पवित्रा का निधन हो गया था।पवित्रा हिट तेलुगु टीवी सीरीज ‘त्रिनयानी’ में तिलोत्तमा की भूमिका निभाकर घर-घर में मशहूर हुईं।
चंदू कहे जाने वाले जाने-माने तेलुगु अभिनेता चंद्रकांत ( Chandrakanth)की अचानक मौत से इंडस्ट्री और फैंस को बड़ा झटका लगा है। को-स्टार पवित्रा जयराम की मौत के ठीक एक हफ्ते बाद शुक्रवार को चंद्रकांत ने सुसाइड कर लिया है। चंद्रकांत तेलंगाना के अलकापुर में अपने घर पर मृत पाए गये हैं।
चंद्रकांत ( Chandrakanth)को-स्टार पवित्रा जयराम के बेहद करीब थे। पवित्रा के निधन के बाद से ही वह सदमे में थे। वह सोशल मीडिया पर भी एक्ट्रेस के लिए पोस्ट कर रहे थे। वह पवित्रा के सआथ बिताए खूबसूरत पलों को शेयर कर रहे थे। तीन दिन पहले चंद्रकांत ने एक पोस्ट में कहा था, “हे नाना। बस दो दिन का इंतजार करो।” इस पोस्ट के बाद से ही उनके फैंस काफी परेशान हो गये थे।
चंद्रकांत ने पवित्रा के लिए भावनात्मक नोट भी लिखा था जिसमें उनका दुख साफ दिख रहा था। इंस्टाग्राम पर उनकी आखिरी पोस्ट भी पवित्रा के लिए ही थी।’पोस्ट में उन्होंने लिखा, आपके साथ आखिरी तस्वीर (रोने वाली इमोजी) मुझे अकेला छोड़ने की बात पचा नहीं पा रहा हूं, मेरी पावी अब नहीं रही (रोने और प्रार्थना करने का इमोजी) प्लीज वापस आ जाओ प्लीज।’ उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी दिवंगत पवित्रा के लिए लिखा, ‘पावी वापस आ जाओ ना। वापस आकर मेरे आंसू पोछ दो।’

टीवी सीरियल त्रिनायनी से चंद्रकांत ( Chandrakanth)ने काफी फेम हासिल किया था। इस सीरीयल के आने के बाद वो काफी मशहूर हो गए थे, वहीं पवित्रा पहले से ही तेलुगु टीवी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस थीं, वो कई सालों से काम कर रही थीं।