प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) सोमवार की शाम विशेष विमान से पटना,(Patna ) पहुंचे। एयरपोर्ट से सीधे वो बीजेपी के दिवंगत नेता सुशील कुमार मोदी के पटना स्थित घर पहुंचे। उन्होंने सुशील मोदी को श्रद्धांजलि दी और परिवार से भी मुलाकात की।
पटना हवाई अड्डे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीधे भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी के राजेंद्र नगर स्थित आवास पर पहुंचे। उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्व उपमुख्यमंत्री के परिजनों से मिले और उन्हें ढांढस बंधाया। पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी का पिछले सोमवार को निधन हो गया था। वे कई महीनों से कैंसर से पीड़ित थे।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी(PM Modi ) बीजेपी ऑफिस पहुंचे थे। जहां उन्होंने पार्टी नेताओं के साथ करीब दो घंटे तक मीटिंग की। इस दौरान पीएम ने बीजेपी नेताओं को जीत का मंत्र दिया। इसके साथ ही कई अन्य मुद्दों पर पार्टी नेताओं के साथ चर्चा की। सूत्रों के मुताबिक, प्रधानमंत्री पिछले चरणों के मतदान को लेकर फीडबैक लिए और आगे के चरणों की तैयारी की जानकारी भी जुटाए।
बीजेपी कार्यालय से निकलने के बाद पीएम मोदी(PM Modi ) सीधे राजभवन पहुंचे। आज रात्रि विश्राम वो यही करेंगे।पीएम मोदी ने X पर लिखा, भाजपा के लोकप्रिय नेता सुशील कुमार मोदी जी की कमी बिहार में पार्टी के हर कार्यकर्ता को महसूस हो रही है। आज पटना आने के बाद उन्हें याद कर मेरा मन भी बहुत भावुक है। यहां उनके परिवारजनों से मिलकर दुख-दर्द को साझा किया।

मंगलवार की सुबह प्रधानमंत्री राजभवन से योगा और नाश्ता करने के बाद मोतिहारी और सीवान में जनसभा करेंगे। संभावना जताई जा रही हैं कि प्रधानमंत्री मंगलवार को पटना के ईको पार्क या वीर कुंवर सिंह पार्क जा सकते हैं।
भाजपा के लोकप्रिय नेता सुशील कुमार मोदी जी की कमी बिहार में पार्टी के हर कार्यकर्ता को महसूस हो रही है। आज पटना आने के बाद उन्हें याद कर मेरा मन भी बहुत भावुक है। यहां उनके परिवारजनों से मिलकर दुख-दर्द को साझा किया। pic.twitter.com/Odap834QFx
— Narendra Modi (@narendramodi) May 20, 2024
माननीय पीएम श्री @narendramodi जी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता, बिहार के विकास में अविस्मरणीय योगदान करने वाले, दिवंगत सुशील कुमार मोदी जी के आवास पर पहुंचकर उन्हें अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि दी और परिजनों के प्रति सांत्वना प्रकट की। pic.twitter.com/my3eLnF87f
— BJP Bihar (@BJP4Bihar) May 20, 2024