Sunday, April 20, 2025

Education, News, Rajasthan

RBSE 12th Result 2024: राजस्थान बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी, अलवर की प्राची सोनी 100 प्रतिशत अंकों के साथ बनीं स्टेट टॉपर

RBSE Class12th exam results OUT, Prachi Soni of Alwar became state topper with 100 percent marks.

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) द्वारा जारी 12वीं कक्षा के रिजल्ट में इस बार भी छात्राओं ने परिणामों में अव्वल प्रदर्शन करते हुए बाजी मार ली है। प्रदेश के विभिन्न जिलों से लगातार टॉप करने वाले छात्रों की खबर आती जा रही है। विज्ञान संकाय में  ( ) की प्राची सोनी ने पूरे 500 अंक प्राप्त कर शत-प्रतिशत रिजल्ट हासिल किया है।

आरबीएसई(RBSE) ने आज बारहवीं कक्षा के तीनों संकायों के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए। परिणाम जारी होने के बाद से प्रदेश के हर क्षेत्र से सर्वोच्च परिणाम प्राप्त करने वाले छात्रों की लगातार खबरें आ रही हैं। प्रदेश की छात्राओं ने विज्ञान, वाणिज्य और कला तीनों ही संकायों में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया है। अलवर की प्राची सोनी 100 प्रतिशत अंकों के साथ स्टेट टॉपर रहीं।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE)  प्रशासक (अजमेर के संभागीय आयुक्त) महेश चन्द्र शर्मा ने ये रिजल्ट जारी किया। बोर्ड इतिहास में ये दूसरी बार रहा जब आट्‌र्स, साइंस और कॉमर्स तीनों के रिजल्ट एक साथ जारी किए गए। इससे पहले कोरोना काल में ऐसा हुआ था। इसके साथ ही वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा का परिणाम भी जारी किया गया है।पूरे प्रदेश में विज्ञान वर्ग का परिणाम 97.73%, कॉमर्स का 98.95% तथा  आर्ट्स का 96.88% रहा है।

अलवर के समीप खैरथल में इकरोटिया निवासी प्राची सोनी ने 100 % अंक लाकर एक मिसाल पेश की है। खैरथल में एक्सिस एकेडमी सीनियर सेकंडरी स्कूल की छात्रा प्राची के पिता एक इंश्योरेंस कंपनी में काम करते हैं। छात्रा ने खुशी जाहिर करते हुए बताया कि उसकी सफलता के पीछे स्कूल टीचर और उसके मम्मी-पापा हैं।प्राची ने रोज 5 से 6 घंटे पढ़ाई की, जबकि एग्जाम के समय 11 से 12 घंटे पढ़ाई को दिए। हर विषय को सही ढंग से कवर किया और बार-बार रिवीजन किया।

इधर टोंक जिले के पीपलू की श्रेयांशी त्रिपाठी ने 12वीं विज्ञान वर्ग में 99.60 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। श्रेयांशी केवीएम पब्लिक सीनियर सेकंडरी स्कूल, सीकर में अध्ययनरत थी। श्रेयांशी के अंग्रेजी, फिजिक्स, गणित में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए वहीं हिंदी और केमिस्ट्री विषय में 99 अंक प्राप्त किए हैं। श्रेयांशी के पिता अरविंद त्रिपाठी अध्यापक हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुजनों को दिया है। श्रेयांशी सिविल सेवा में जाकर जनता की सेवा करनी चाहती हैं।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.