हरियाणा के गुरुग्राम ( Gurugram ) लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए मतदान के बीच बादशाहपुर विधानसभा से निर्दलीय विधायक राकेश दौलताबाद( Rakesh Daultabad ) का हार्ट अटैक से निधन हो गया है। सुबह करीब 10 बजे अचानक तबीयत खराब होने पर पालम विहार के कोलंबिया अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया गया था। राकेश दौलताबाद के निधन की खबर से हर कोई दुखी है। उनकी आयु 45 साल थी। अस्पताल में उनके समर्थक पहुंचे हैं। वहीं, जेजेपी से लोकसभा प्रत्याशी राहुल फाजिलपुरिया और भाजपा नेता मुकेश पहलवान भी अस्पताल पहुंचे हैं।
बादशाहपुर से निर्दलीय के रूप में विधानसभा में पहुंचे राकेश दौलताबाद ( Rakesh Daultabad )इसी सीट पर निर्दलीय व इंडियन नेशनल लोकदल के टिकट पर दो बार चुनाव मैदान में उतरे, दोनों ही बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी। तीसरी बार उन्होंने निर्दलीय चुनाव लड़कर भाजपा के मनीष यादव को हराया था।राकेश दौलताबाद( Rakesh Daultabad ) के दो बच्चे हैं।अपने नेता की मौत की खबर सुनते ही उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई। दो साल पहले कोविड में उनके छोटे भाई की मौत हो गई थी। वे हरियाणा हाउसिंग बोर्ड निगम के अध्यक्ष भी रह चुके थे।
प्रधानमत्ंत्री नरेंद्र मोदी ने दौलताबाद के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए X पर पोस्ट किया, ‘हरियाणा के विधायक राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बहुत ही कम उम्र में लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी। उनका जाना प्रदेश की राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है। ईश्वर शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान करे। ओम शांति!’
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अभी राकेश दौलताबाद के असमय निधन पर शोक व्यक्त किया है। दौलताबाद को अपनी श्रद्धांजलि देते हुए सीएम सैनी ने X पर पोस्ट किया, ‘बादशाहपुर के विधायक और विधानसभा में प्रमुख सहयोगी रहे राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से आहत और स्तब्ध हूं। राकेश जी के अचानक चले जाने से हरियाणा की राजनीति में एक शून्यता आई है।

हरियाणा के विधायक राकेश दौलताबाद जी के आकस्मिक निधन से अत्यंत दुख हुआ है। अपनी मेहनत और लगन से उन्होंने बहुत ही कम उम्र में लोगों के बीच एक अलग पहचान बनाई थी। उनका जाना प्रदेश की राजनीति के लिए एक बड़ा नुकसान है। ईश्वर शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों और समर्थकों को संबल प्रदान…
— Narendra Modi (@narendramodi) May 25, 2024