उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के अलीगढ़ (Aligarh ) में शुक्रवार शाम को मनकामेश्वर फर्नेश फैक्टरी में बॉयलर फटने के कारण अचानक हुए भीषण धमाके में तीन मज़दूरों की जलकर मौत हो गई। बॉयलर में लोहा पिघलाया जा रहा था, जो बॉयलर फटने के कारण चारों ओर फैल गया और मजदूरों के ऊपर आकर गिरा।
तालानगरी के सेक्टर दो स्थित लोहा गलाने वाली मनकामेश्वर फर्नेश फैक्टरी में 24 मई शाम तेज धमाके के साथ बायलर फट गया था। जिससे परिसर में आग लग गई। दो मजदूरों की मौके पर जलने से मौत हो गई थी, एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। काम कर रहे चार अन्य मजदूर बुरी तरह से झुलस गए। घायलों का एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज में उपचार चल रहा है।
मृतकों की पहचान गांव सुनामई रायपुर गोधा के लोहा गलाने वाले मेल्टर सुभाष चौहान ( 45) , हरदुआगंज निधौला निवासी हेल्पर सतीश ( 46) के रूप में हुई। जख्मी मजदूरों में हरदुआगंज निवासी हरीश बाबू (35) ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। घायलों में सुमित सोलंकी (40), पप्पू (35), क्रेन चालक धर्मेंद्र (42) व एटा चुंगी निवासी ऑपरेटर मुकेश उर्फ कालीचरण (38 ) शामिल हैं। इसमें तीन की हालत नाजुक बताई गई है।
अलीगढ़ (Aligarh ) के तालानगरी औद्योगिक क्षेत्र के सेक्टर दो में दुर्गावाड़ी निवासी बाबूलाल जैन की मनकामेश्वर स्टील प्राइवेट लिमिटेड नाम की फैक्ट्री है। इसमें हर दिन शिफ्टवार मजदूर काम करते हैं और स्क्रैप पिघलाकर लोहे की सिल्ली और सरिया बनाते है। हर दिन की तरह 24 मई की शाम को भी सभी मजदूर काम कर रहे थे और बॉयलर पर लोहा पिघलाया जा रहा था।

घायल मजदूरों ने बताया कि बॉयलर से अचानक हल्की अवाज आनी शुरू हो गई। इससे पहले की कुछ समझ पाते कि जोरदार धमाका हुआ और बॉयलर फट गया। जिसके कारण उनमें से खौलता हुआ लावा मजदूरों के ऊपर आ गिरा। लावा गिरने के कारण मजदूर चीख उठे और देखते ही देखते उनकी मौत हो गई। थोड़ी सी देर में आग पूरी फैक्ट्री में फैल गई और अन्य मजदूरों में भगदड़ मच गई।
खौलते लावा के कारण जले हुए मजदूर जमीन पर पड़े हुए चिल्ला रहे थे कि हमे बचाओ, हमें अस्पताल ले चलो। लेकिन भीषण आग के कारण कोई भी अंदर जाने की हिम्मत नहीं कर रहा था। थोड़ी देर बाद जब दमकल की गाड़ियां पहुंची और उन्होंने आग पर काबू पाया, तब जाकर घायलों को बाहर निकाला गया और उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
अलीगढ़ (Aligarh ) डीएम विशाख जी ने बताया कि एडीएम सिटी अमित भट्ट की अगुवाई में उद्योग विभाग, फायर विभाग, यूपीएसआईडीसी, कारखाना विभाग के वरिष्ठ अधिकारी जांच करेंगे। 25 मई दोपहर तक यह जांच टीम लापरवाही और अन्य मुख्य कारणों को उजागर करेगी। जिसमें यह साफ होगा कि वायलर ब्लास्ट किन कारणों से हुआ। इस जांच के बाद ही लापरवाही तय होगी। उसी के अनुसार मुकदमा या अन्य कार्रवाई तय होगी।
आज दि0 24.05.24 को थाना हरदुआगंज क्षेत्रांतर्गत फैक्ट्री में आग लगने की सूचना पर तत्काल पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों, फायर सर्विस टीमों द्वारा मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू एवं राहत बचाव कार्य किया गया । आग को पूर्ण रूप से बुझा दिया गया है। मौके पर शांति है ।
बाइट~ @Dm_Aligarh pic.twitter.com/IV0iPedVJe
— ALIGARH POLICE (@aligarhpolice) May 24, 2024