Friday, September 20, 2024

Accident, Delhi, Health, INDIA, News

Delhi :दिल्ली के न्यू बोर्न बेबी केयर हॉस्पिटल में भीषण आग, सात नवजात की मौत, पांच गंभीर,ऑक्सीजन सिलेंडर फटने फैल गई आग की लपटें

Seven newborns killed as massive fire breaks out at Delhi children's hospital

7 babies killed as massive fire breaks out at children's hospital  ( )  के विवेक विहार इलाके में  न्यू बोर्न बेबी केयर हॉस्पिटल  में देर रात भीषण आग लग गई। इस हादसे में सात मासूमों की जान चली गई। 5 नवजात बच्चों का इलाज दूसरे अस्पताल में चल रहा है। आग की खबर मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड की 16 गाड़ियां पहुंच गईं। फायर कर्मियों ने अस्पताल से 12 नवजात बच्चों का रेस्क्यू किया। इन बच्चों को तुरंत दूसरे अस्पताल में शिफ्ट किया गया। इलाज के दौरान 6 बच्चों की मौत हो गई, वहीं एक बच्चा आईसीयू में था, जिसने आज सुबह दम तोड़ दिया।

दिल्ली ( elhi ) के  शाहदरा जिले के विवेक विहार में बेबी केयर सेंटर में आग लगते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। शोर शराबे के बीच स्थानीय लोग मदद के लिए भागे। देखते ही देखते आग ने ऊपरी मंजिल को अपनी चपेट में ले लिया।आसपास के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग के साथ मिलकर इमारत के पीछे की ओर की खिड़कियां तोड़ीं और किसी तरह वहां से नवजात बच्चों को एक-एक कर निकाला।

सभी 7 शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए दिल्ली ( elhi ) के जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है। पुलिस ने न्यू बोर्न बेबी केयर हॉस्पिटल के संचालक डॉक्टर नवीन को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी डॉक्टर से पूछताछ कर रही है। फोरेंसिक टीम मामले की छानबीन कर रही है।

जानकारी के अनुसार, ये हादसा आधी रात करीब साढ़े 11 बजे हुआ। दिल्ली पुलिस के अनुसार, रात साढ़े 11 बजे विवेक विहार से आग लगने के संबंध में पीसीआर कॉल आई। मौके पर सी-54 विवेक विहार स्थित बेबी केयर न्यू बोर्न हॉस्पिटल और उसके आसपास की इमारत में आग लगी हुई पाई गई। अस्पताल में 12 नवजात शिशु भर्ती थे और 01 की मौत आग लगने की घटना से पहले ही हो चुकी थी। सभी 12 नवजात शिशुओं को अन्य लोगों की मदद से अस्पताल से बचाया गया और इलाज के लिए पूर्वी दिल्ली एडवांस एनआईसीयू अस्पताल, डी-237, विवेक विहार में शिफ्ट कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार, आद ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट के बाद लगी। आग की चपेट में दो इमारत आई। सूचना पाकर मौके पर फायर विभाग की टीम पहुंची। फायर विभाग की टीम ने आग पर काबू पाने की कोशिश की और एक एक कर बच्चों को रेस्क्यू करना शुरू किया। इस बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर कई ऑक्सीजन सिलेंडर भी रखे हुए थे। इनमें से ऑक्सीजन सिलेंडर में ब्लास्ट हुआ और आग तेजी से फैल गई। कहा जा रहा है कि बेबी केयर सिलेंडर में बड़ी संख्या में ऑक्सीजन सिलेंडर अवैध रूप से रखे गए थे।

दिल्ली ( elhi ) के दमकल विभाग के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि भूतल समेत तीन मंजिला इमारत पूरी तरह से आग की लपटों में घिरी हुई थी। इमारत के बाहर खड़ी एक वैन भी पूरी तरह से जल चुकी थी। मौके पर हाहाकार के बीच दमकल कर्मी तुरंत आग बुझाने में जुट गए।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels