मुंबई ( Mumbai) के पास एक बड़ा रेल हादसा होते-होते टला। शाम पांच बजे मालगाड़ी ( Goods Train ) के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। हालांकि इससे कोई चोटिल नहीं हुआ है। लेकिन मुंबई-गुजरात के बीच का यातायात प्रभावित हुआ है। मुंबई मेट्रो पॉलिटिन रीजन में हादसे के बाद पश्चिमी रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। दर्जनों ट्रेनों को रद्द किया गया है। बताया जा रहा है कि हादसे के कारण गुजरात और मुंबई के बीच चलने वालीं ट्रेनों पर असर पड़ा है।
मंगलवार को शाम पांच बजकर दस मिनट के आसपास महाराष्ट्र के पालघर रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के सात डिब्बे पटरी से उतर गए। इस कारण से गुजरात से मुंबई आने और मुंबई से गुजरात जाने वाले कई ट्रेनें प्रभावित हुईं। यह मालगाड़ी( Goods Train ) पनवेल जा रही थी। ट्रेन पर लोहे के तार के बंडल लदे हुए थे। पटरी से उतरने के कारण मुंबई-सूरत खंड की अप लाइन प्रभावित हुई है। पालघर यार्ड में पॉइंट नंबर 117/118 पर एक मालगाड़ी के 6 वैगन और एक वीबीजी के पटरी से उतरी थी।
पश्चिम रेलवे के अनुसार मालगाड़ी ( Goods Train )के 6 वैगन और एक बीवीजी के पटरी से उतरने की जानकारी अधिकारियों को मिली थी। हादसे के कारण मुंबई-सूरत खंड की अपलाइन बुरी तरह से प्रभावित हुई है। रेलवे के लोग इस लाइन को ठीक करने के लिए लगातार काम कर रहे हैं। बता दें कि इसी लाइन के ऊपर नंदुरबार, उधना, बांद्रा टर्मिनस और वलसाड जैसे स्टेशन आते हैं।
हादसे के बाद गाड़ी संख्या 12936 सूरत-मुंबई इंटरसिटी को वापी में शॉर्ट टर्मिनेट किया। वहीं 16505 गांधीधाम-एसबीसी एक्सप्रेस, 12432 निज़ामुद्दीन-त्रिवेंद्र राजधानी एक्सप्रेस और 19260 भावनगर-कोचुवेली एक्सप्रेस को सुअराट-उधना-जलगांव-कल्याण के रास्ते डायवर्ट किया गया है।

09160 वलसाड-बांद्रा टर्मिनस उमरगांव रोड, 09186 कानपुर-मुंबई सेंट्रल, सचिन, 09056 उधना-बांद्रा टर्मिनस भिलाड में, 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस, वापी, 19426 नंदुरबार – बोरीवली एक्सप्रेस वलदाद में, 19102 सूरत-विरार एक्सप्रेस बिलिमोरा में, 09180 सूरत-विरार उधना में शॉर्ट टर्मिनेट हुई।