Sunday, April 20, 2025

Business, Corruption, News, Rajasthan

Rajasthan :जयपुर में 4 मसाला व्यापारियों के ठिकानों पर छापे, सैंपल जांच के लिए भिजवाए

Raid the premises of 4 spice traders in Jaipur, samples sent for testing

राजस्थान में मिलावट रोकने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने   )  में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। मंगलवार को फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने जयपुर में 4 मसाला व्यापारियों के ठिकानों पर छापे डाले गये। इस दौरान फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने 36 हजार किलो से ज्यादा पिसे हुए मसाले को सीज किया। इनके सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवा दिए।

खाद्य सुरक्षा विभाग के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ओझा ने बताया- आम जनता द्वारा लगातार मिलावटी मसाले को लेकर शिकायतें आ रही थी। इसके आधार पर आज हमारी टीम ने कार्रवाई करते हुए  Jaipur )  के छोटी चौपड़ स्थित अमित एंटरप्राइजेज से 7350 किलोग्राम मिर्च पाउडर, एसके फूड्स रोड नंबर 14 VKI से 15 हजार किलोग्राम मिर्च पाउडर और 2375 किलोग्राम हल्दी और धनिया पाउडर, एसएल फूड्स मुरलीपुरा से 8450 किलोग्राम मिर्च पाउडर, 230 किलोग्राम हल्दी पाउडर और 600 किलोग्राम धनिया पाउडर सीज किया है। हमारी टीम द्वारा इन सभी मसाले के सैंपल लिए गए हैं। इसकी जांच के बाद फाइनल रिपोर्ट तैयार की जाएगी। तब तक इन मसाले की बिक्री पर रोक रहेगी।

ओझा ने बताया- एसएल फूड्स द्वारा मसाले पिसवा कर बिना लेबल खुले मसाले बेचकर सरकारी नियमों की भी अनदेखी की जा रही थी। जो पूरी तरह से गैर कानूनी है। इसके खिलाफ जल्द ही नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में फ़ूड डिपार्टमेंट के अतिरिक्त आयुक्त पंकज ऊर्जा के साथ रतन गोदारा, नरेश तिजारा, पवन गुप्ता और नरेश शर्मा के साथ फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.