प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) का तीन दिवसीय ध्यान पूरा हो गया है। पीएम मोदी पिछले 45 घंटे से कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में ध्यान कर रहे थे। वे तीन दिन ध्यान मंडपम में ही रहे। इस ध्यान मंडपम की खास बात यह है कि यह वही स्थान है, जहां स्वामी विवेकानंद ने देश भ्रमण के बाद तीन दिनों तक ध्यान किया था। यहीं उन्होंने विकसित भारत का सपना देखा था। ऐसी मान्यता है कि इस स्थान पर देवी पार्वती ने एक पैर पर खड़े होकर साधना की थी।
मोदी ने बाहर आकर संदेश दिया- फिर से ये संकल्प दोहराता हूं कि मेरे जीवन का हर पल देश को समर्पित है। मोदी ने कहा यह साधना अविस्मरणीय क्षणों में से एक रही। इस दौरान अलौकिक और अद्भुत ऊर्जा का अनुभव किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) ने कन्याकुमारी के विवेकानंद रॉक मेमोरियल में 45 घंटे की ध्यान साधना की। वे 30 मई की शाम को कन्याकुमारी पहुंचे थे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के सामने ध्यान लगाया।
शनिवार (1 जून) को ध्यान का तीसरा दिन था। आज सूर्योदय के समय मोदी ने सूर्य को अर्घ्य दिया। ध्यान मंडपम की परिक्रमा की। आज की तस्वीरों में मोदी रुद्राक्ष की माला जपते, ध्यान मंडपम के कॉरिडोर में बैठे और स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा को नमन करते दिखाई दिए।

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने ध्यान के बाद पीएम मोदी (PM Modi ) द्वारा लिखा एक नोट साझा किया। पीएम ने नोट में लिखा कि यह मेरा सौभाग्य है कि आज वर्षों बाद भी भारत स्वामी विवेकानंद के मूल्यों और आदर्शों का प्रतीक है। मुझे इस पवित्र स्थान पर ध्यान करने का अवसर मिला। मां भारती के चरणों में बैठकर, मैं फिर से अपने संकल्प की पुष्टि करता हूं कि मेरे जीवन का हर पल और मेरे शरीर का हर कण हमेशा राष्ट्र की सेवा के लिए समर्पित रहेगा।
ध्यान के दूसरे दिन की शुरुआत पीएम मोदी (PM Modi ) ने सूर्योदय के समय सूर्य को अर्घ्य देकर किया। पीएम मोदी के ध्यान का भी एक वीडियो सामने आया, वीडियो में पीएम मोदी भगवा कुर्ता और गमछे में थे। कल उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समक्ष बैठकर ध्यान की। उनके हाथों में माला है और ओम की आवाज गूंज रही थी।
Union Minister & BJP leader Nirmala Sitharaman shares a note by PM Modi after he completed his meditation at Vivekananda Rock Memorial in Kanyakumari
The PM wrote, “…It is my fortune that today, after so many years, as India embodies the values and ideals of Swami Vivekananda,… pic.twitter.com/nvhGRQlAIl
— ANI (@ANI) June 1, 2024