Friday, April 18, 2025

Assembly Polls, INDIA, Sikkim

Sikkim Assembly Election Result : सिक्किम में एसकेएम की प्रचंड बहुमत से सत्ता में वापसी, 32 में से 31 सीटों पर जीत दर्ज कर किया सभी दलों का सफाया

Prem Singh Tamang-led SKM cruises to landslide victory in Sikkim,wins 31 seats in 32-member assembly

सिक्किम विधानसभा चुनाव (Sikkim Assembly Elections) में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने प्रचंड बहुमत से जीत हासिल की है। राज्य की 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटों पर एसकेएम ने जीत का परचम लहराया।  सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (SDF) का सफाया कर दिया। 25 साल (1994-2019) सत्ता में रहे एसडीएफ  को इस बार महज एक सीट मिली। एसडीएफ  के मुख्यमंत्री रहे पवन कुमार चामलिंग ने दो सीटों से चुनाव लड़ा था और वे दोनों से हार गए। कांग्रेस-भाजपा को एक भी सीट नहीं मिली।

सिक्किम विधानसभा चुनाव (Sikkim Assembly Elections) में प्रचंड जीत के बाद मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमांग ने कहा कि हम अगले पांच वर्षों में उन सभी वादों को पूरा करेंगे, जो हमने चुनाव के दौरान जनता से की है। मैं अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने काफी कड़ी मेहनत की। मैं जनता को भी धन्यवाद देता हूं कि उन्हें राज्य में शांतिपूर्ण चुनाव में भागीदारी की। उन्होंने आगे कहा कि केंद्रीय स्तर पर एनडीए सरकार बनेगी। एनडीए चार सौ के आकड़े को पार करेगा।

सिक्किम(Sikkim ) में एसकेएम और एसडीएफ ने 32-32, वहीं भाजपा ने 31 उम्मीदवार उतारे थे। कांग्रेस ने 12 सीटों पर चुनाव लड़ा था। सिटिजन एक्शन पार्टी-सिक्किम ने 30 सीटों पर कैंडिडेट उतारे थे।

चुनावी सभा-रोड शो की बात करें तो पीएम मोदी और राहुल-प्रियंका ने यहां कोई रैली, रोड शो नहीं किया। 7 मार्च को मोदी ने श्रीनगर से वर्चुअली सिक्किम में 6400 करोड़ के विकास कार्यों का उद्घाटन किया था।

2019 के आम चुनावों के बाद एसकेएम का भाजपा के साथ गठबंधन हुआ था, लेकिन इस बार चुनावों से पहले भाजपा ने सिक्किम में अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान करके गठबंधन तोड़ दिया था।

सिक्किम (Sikkim )के मुख्यमंत्री और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा के प्रमुख प्रेम सिंह तमांग ने राज्य विधानसभा चुनाव में रविवार को पार्टी की शानदार जीत का श्रेय एसकेएम कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत और उनकी सरकार के प्रति लोगों के भरोसे को दिया है।

साथ ही पीएम मोदी ने सिक्किम विधानसभा चुनाव के परिणामों के बाद मुख्‍यमंत्री प्रेम सिंह तमांग और एसकेएम को जीत की बधाई दी है। पीएम मोदी ने कहा कि मैं आने वाले समय में सिक्किम की प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं। साथ ही पीएम मोदी ने मतदाताओं का आभार जताया है।

मुख्यमंत्री और सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) सुप्रीमो पीएस तमांग ने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के सोमनाथ पौडयाल को 7,044 मत से हराकर रविवार को रहेनोक विधानसभा सीट जीत ली। निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। तमांग को 10,094 मत मिले, जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,050 मत मिले।

पहले चरण में 19 अप्रैल को 32 विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर 4.64 लाख मतदाताओं में से लगभग 80 प्रतिशत ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था। एकमात्र लोकसभा सीट पर पड़े मतों की गणना देश के बाकी हिस्सों के साथ 4 जून को की जाएगी।

सिक्किम विधानसभा के आम चुनाव, 2024 (Sikkim Assembly Elections)के लिए लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की धारा 73 के तहत विधिवत संविधान अधिसूचना सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को सिक्किम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी डी आनंदन, आईएएस और भारत के निर्वाचन आयोग के सचिव संतोष कुमार दुबे द्वारा सौंपी गई है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels