Friday, April 18, 2025

INDIA, News, Odisha, Religion

Odisha : 12वीं सदी के श्री जगन्नाथ मंदिर के चारों द्वार आज से खुले,मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी उनके मंत्रिमंडल ने गेट खुलने के बाद मंदिर की परिक्रमा 

Odisha’s new BJP government opens all 4 gates of Puri Shree Jagannath temple

 (  ) के पुरी स्थित 12वीं सदी के श्री जगन्नाथ मंदिर( Shree Jagannath Temple )के चारों द्वार गुरुवार (13 जून) को मंगला आरती के दौरान श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। इस दौरान राज्य के नए मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी, उनके मंत्रिमंडल, पुरी के सांसद संबित पात्रा और बालासोर के सांसद प्रताप चंद्र सारंगी भी मौजूद रहे। सभी ने द्वार खुलने के बाद मंदिर की परिक्रमा की।

पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की सरकार में कोविड काल के दौरान श्री जगन्नाथ मंदिर( Shree Jagannath Temple ) के तीन द्वार बंद किए गए थे। महामारी के बाद सिर्फ सिंह द्वार खोला गया था, जबकि अश्व द्वार, व्याघ्र द्वार और हस्ति द्वार 5 साल से बंद थे। इसके कारण मंदिर में लोगों की भारी भीड़ और लंबी कतारें लगी रहती थीं। श्रद्धालु लंबे वक्त से सभी द्वार खोलने की मांग कर रहे थे।

श्री जगन्नाथ मंदिर( Shree Jagannath Temple ) के चारों द्वार खुलवाना भाजपा के बड़े चुनाव वादों में से एक था। चुनाव जीतने के बाद बुधवार (12 जून) को मोहन चरण मांझी ने राज्य में भाजपा के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

इसके बाद उन्होंने कैबिनेट मीटिंग की और जगन्नाथ मंदिर के सभी द्वार खोलने के आदेश दिए। कैबिनेट मीटिंग में जगन्नाथ मंदिर के रखरखाव के लिए 500 करोड़ रुपए का एक फंड तैयार करने का भी फैसला हुआ।

मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि राज्य सरकार धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 3100 प्रति क्विंटल करने के लिए भी कदम उठाएगी। संबंधित विभाग को इस बारे में काम करने का निर्देश दिया गया है। जल्द ही इसे लेकर एक कमेटी बनाई जाएगी।

इसके अलावा किसानों की परेशानियों से निपटने के लिए समृद्ध कृषक नीति योजना बनाई जाएगी। सभी विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे इस बारे में सही गाइडलाइन और रोडमैप बनाएं और उसे सरकार के सामने पेश करें। यह सरकार के शुरुआती 100 दिनों के कार्यकाल में कर लिया जाएगा।

मांझी ने यह भी कहा कि महिला सशक्तिकरण और बाल कल्याण के लिए बीजू जनता दल की सरकार के प्रयास विफल रहे हैं। इसलिए नई सरकार 100 दिनों के अंदर सुभद्रा योजना लागू करेगी जिसके तहत महिलाओं को 50 हजार रुपए के कैश वाउचर दिए जाएंगे। इस योजना को लागू करने के लिए भी विभागों को गाइडलाइन और रोडमैप बनाने को कह दिया गया है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels