Friday, September 20, 2024

Health, INDIA, News, Uttarakhand

Uttarakhand : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपनी बीमार मां से मिलने ऋषिकेश एम्स पहुंचे,जिरियाट्रिक वार्ड में 30 मिनट की मुलाकात

UPCM Yogi Adityanath visits AIIMS Rishikesh to enquire about his mother's treatment

Yogi Adityanath today enquired about the well-being of his mother, admitted for treatment at AIIMS Rishikeshउत्तर प्रदेश के रविवार को एम्स ऋषिकेश पहुंचे। एम्स में उन्होंने छठवीं मंजिल के जिरियाट्रिक वार्ड (वृद्धावस्था वार्ड) में भर्ती अपनी माता सावित्री देवी से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना।वह करीब 30 मिनट मां के साथ रहे। उनका हाल-चाल पूछा। एम्स के डायरेक्टर से मुलाकात कर मां की तबीयत के बारे में जानकारी ली।

मुख्यमंत्री की मां सावित्री देवी (85) आंखों में परेशानी के चलते 7 जून से एम्स में भर्ती हैं। उनका जिरियाट्रिक वार्ड में इलाज चल रहा है। शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सावित्री देवी से मिलकर उनका हाल-चाल लिया था।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath की मां को जीरियाट्रिक वार्ड में भर्ती कराया गया है। इसी महीने वह दूसरी बार भर्ती हुई हैं। एम्स प्रशासन के अनुसार सावित्री देवी वृद्धावस्था की दिक्कतों के चलते भर्ती हुई हैं। पिछली बार आंखों में संक्रमण की दिक्कत हुई थी।योगी आदित्यनाथ ने मास्क लगाकर मां के सामने बैठे थे, फिर मां के कुछ कहने पर उन्होंने चेहरे से मास्क हटा दिया।

मां से मुलाकात के बाद योगी ने रुद्रप्रयाग सड़क हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की। डॉक्टरों को बेहतर इलाज के निर्देश दिए। इस दौरान उनके साथ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और मौजूदा स्वास्थ्य मंत्री धनसिंह रावत भी मौजूद रहे।

2 साल पहले यानी 2022 में मुख्यमंत्री योगी ने मां से मुलाकात की थी। उस वक्त सीएम मां से मिलने उत्तराखंड स्थित अपने गांव पंचूर गए थे। इस दौरान उन्होंने मां के पैर छूकर आशीर्वाद भी लिया था।

मां ने भी योगी के सिर पर हाथ रखकर उन्हें आशीर्वाद दिया था। यह मां-बेटे के लिए काफी भावुक पल था। सीएम ने उस समय संन्यास के करीब 28 साल बाद अपने घर में रात बिताई थी।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Yogi Adityanath मूल रूप से पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक के पंचूर गांव के रहने वाले हैं। उनका परिवार गांव में ही रहता है। सावित्री देवी हाउसवाइफ हैं।मुख्यमंत्री योगी समेत उनके कुल चार बेटे और तीन बेटियां हैं। उनके नाम मानेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, शैलेंद्र मोहन, पुष्पा देवी, कौशल्या और शशि देवी हैं। उनके पिता आनंद बिष्ट का 89 साल की उम्र में साल 2020 में निधन हो गया था। तब सीएम कोविड प्रोटोकॉल के चलते पिता के अंतिम संस्कार में शामिल नहीं हुए थे। उस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने कहा था कि यूपी में कोरोना संकट और लॉकडाउन के कारण पिता के अंतिम दर्शन नहीं कर पाऊंगा।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels