Sunday, April 20, 2025

Haryana, News, Politics

Haryana :हरियाणा कांग्रेस को झटका,पूर्व मुख्यमंत्री बंसीलाल की बहू किरण चौधरी, बेटी श्रुति चौधरी के साथ भाजपा में शामिल हुईं 

Kiran Choudhry, daughter join BJP a day after leaving Congress

Haryana Congress leader Kiran Choudhry and daughter Shruti join BJP a day after leaving Congress (  की कांग्रेस विधायक किरण चौधरी ( Kiran Choudhry व उनकी बेटी पूर्व सांसद श्रुति चौधरी आज भाजपा में शामिल हो गई। दिल्ली में उन्होंने पार्टी का दामन थामा। इस दौरान हरियाणा के सीएम नायब सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल समेत भाजपा के बड़े नेता मौजूद रहे।

इसके साथ ही भाजपा के साथ एक अजब संयोग भी बन गया,  हरियाणा के तीनों लालों के ‘लाल’ बीजेपी का दामन थाम चुके हैं। यानी देवीलाल, भजनलाल, बंसीलाल की पीढ़ियां अब बीजेपी से जुड़ गई हैं। भजनलाल के बेटे कुलदीप बिश्नोई, रेणुका बिश्नोई और भव्य बिश्नोई बीजेपी में हैं ही और देवीलाल के बेटे रणजीत चौटाला भी बीजेपी में शामिल हो चुके हैं। एक बंसीलाल का परिवार ही बचा था तो उनकी बहू किरण चौधरी ( Kiran Choudhryऔर पोती श्रुति चौधरी भी आज भाजपा में शामिल हो गयी  हैं।

इस मौके पर केंद्रीय मंत्री खट्‌टर ने कहा, ”मेरा परिचय बहन किरण जी से उस समय से है जब हम बंसीलाल जी के साथ मिलकर काम करते थे। उनका शरीर कांग्रेस में रहा होगा, लेकिन मन इनका हमेशा बीजेपी  में रहा है।”

किरण ( Kiran Choudhryऔर श्रुति चौधरी ने मंगलवार को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को भेजे इस्तीफे के पीछे किरण ने लिखा है, यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि हरियाणा में कांग्रेस को व्यक्तिगत जागीर के तौर पर चलाया जा रहा है। इसमें मेरी जैसी ईमानदार आवाजों के लिए कोई जगह नहीं है। मेरे जैसे लोगों को बहुत ही सुनियोजित तरीके से दबाया जाता है। समय-समय पर अपमानित किया जाता है और साजिशें रची जाती हैं। अपने लोगों को प्रतिनिधित्व करने और मूल्यों को बनाए रखने के लिए मेरे प्रयासों में बाधा उत्पन्न की जा रही है।

भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री चौ. बंसीलाल परिवार का अच्छा खासा प्रभाव था। बंसीलाल की पोती श्रुति चौधरी भी यहां से सांसद रह चुकी हैं। पिछले कुछ समय से किरण को लेकर सियायी गलियारों में अफवाहें और कयास तेज हो गए थे लेकिन मंगलवार को उनके कांग्रेस से इस्तीफे के बाद तस्वीर अब स्पष्ट हो गई है। किरण अपनी बेटी श्रुति का राजनीतिक भविष्य भी साथ लेकर चल रही हैं। ऐसे में किरण चौधरी( Kiran Choudhry का फैसला उनकी बेटी श्रुति के राजनीतिक भविष्य को भी तय करेगा।

प्रदेश कांग्रेस में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व किरण चौधरी की आपसी खींचतान जगजाहिर है। किरण चौधरी ने हाल ही में दिए बयान में हरियाणा में कांग्रेस का कोई भविष्य नहीं होने की बात कह कांग्रेस छोड़ने के संकेत दे दिए थे। प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने भी कह दिया है कि सब स्वतंत्र हैं। अपने फैसले लेने का हक सभी को हैं।

बता दें कि किरण चौधरी के पति 59 वर्षीय सुरेंद्र सिंह की उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आपातकालीन लैंडिंग के दौरान एक हेलिकॉप्टर दुर्घटना में प्रसिद्ध उद्योगपति और ऊर्जा मंत्री ओम प्रकाश जिंदल के साथ मृत्यु हो गई थी।  बंसीलाल के परिवार की विरासत बहू किरण( Kiran Choudhry चौधरी और बेटी श्रुति चौधरी ही आगे बढ़ा रहे हैं।

Jaba Upadhyay

Jaba Upadhyay is a senior journalist with experience of over 15 years. She has worked with Rajasthan Patrika Jaipur and currently works with The Pioneer, Hindi.