तमिलनाडु ( Tamil Nadu ) के कल्लाकुरिची( Kallakurichi ) में जहरीली शराब ( Spurious liquor )पीकर मरने वालों की संख्या बढ़कर 56 हो गई है, जबकि 200 से ज्यादा लोगों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस मामले में कांग्रेस की चुप्पी पर केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) ने मलिल्कार्जुन खरगे और राहुल गांधी को घेरा है।
केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस मामले में कांग्रेस पर कटाक्ष किया है। उन्होंने बताया कि मृतकों में अधिकतर अनुसूचित जाति से हैं। केंद्रीय मंत्री ने इस बात पर भी हैरानी जताई कि कांग्रेस ने इस मुद्दे पर एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने कहा कि राज्य में जहरीली शराब पीने से अनुसूचित जाति के कई लोगों की मौत हो गई और राहुल गांधी ने मौन साधा हुआ है। निर्मला सीतारमण ने इस मामले की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) को सौंपने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री ने कहा ‘जिस राज्य में शराब की बिक्री के लिए दुकानों को सरकार द्वारा लाइसेंस दिए जाते हैं, उसी राज्य के कल्लाकुरिची( Kallakurichi ) शहर में जहरीली शराब तैयार की जाती है। आखिर कांग्रेस के नेता मलिल्कार्जुन खरगे और राहुल गांधी कहां हैं?’
19 जून को तमिलनाडु के कल्लाकुरिची( Kallakurichi ) शहर में जहरीली शराब पीने के बाद मरने वालों की संख्या 56 पहुंच चुकी है। पुलिस का कहना है कि जहरीली शराब पीने से बीमार हुए 216 लोगों को तमिलनाडु के चार अस्पतालों में भर्ती किया गया था। इसमें से जवाहर लाल इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्च, पुडुचेरी में भर्ती 3 मरीज को मृत घोषित किया गया। सबसे अधिक मौत कल्लाकुरिची( Kallakurichi ) मेडिकल कॉलेज में हुईं। यहां भर्ती 31 मरीजों की मौत हो गई। वहीं सलेम मेडिकल कॉलेज में भर्ती किए गए 18 मरीजों की मौत हो चुकी है।
Nirmala Sitharaman condemns Kallakurichi Hooch tragedy, attacks Congress over its “silence”
Read more At: https://t.co/Oj1DXUgoND#NirmalaSitharaman #KallakurichiHooch #Congress #DMK pic.twitter.com/rNlxZEs6zQ— ANI Digital (@ani_digital) June 23, 2024
