जनता दल (यूनाइटेड) JD(U) नेता संजय झा ( Sanjay Jha ) को पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है। दिल्ली में हो रही बैठक में यह बड़ा फैसला लिया गया है। बैठक में बिहार के सीएम नीतीश कुमार के साथ कई दिग्गज नेता मौजूद रहे। बता दें कि पहले ही अटकलें लग रही थीं कि संजय झा को ही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान दी जाएगी।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि संजय झा ( Sanjay Jha ) को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाने के लिए सर्वसम्मति से फैसला लिया गया है। इससे पहले संजय झा पार्टी के महासचिव थे। उनका प्रमोशन किया गया है। वह राज्यसभा सांसद भी हैं।
पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के बाद जेडीयू नेता केसी त्यागी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सामने घोषणा की है कि अब वह हमेशा एनडीए गठबंधन का हिस्सा रहेंगे। बिहार हाई कोर्ट द्वारा रोके गए आरक्षण को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे। राज्यसभा सांसद संजय झा को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है। हम विशेष दर्जा और आर्थिक पैकेज के लिए लड़ाई जारी रखेंगे।
बता दें कि दिल्ली में जेडीयू JD(U) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई। बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, केसी त्यागी समेत कई सीनियर नेता भी मौजूद रहे।
2024 से पहले 2017 में भी जेडीयू JD(U) का बीजेपी के साथ गठबंधन करने में संजय झा ( Sanjay Jha ) की अहम रोल था। नीतीश कुमार को सियासी तौर पर जब कुछ उलट-फेर करनी होती है तो सबसे पहले संजय झा को बुलावा सीएम हाउस से भेजा जाता है। अब संजय झा ( Sanjay Jha ) का जेडीयू में प्रमोट कर राष्ट्रीय महासचिव से कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया गया। 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान नीतीश कुमार ने कहा था कि संजय झा को दरभंगा से चुनाव लड़वाना चाहते थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया क्योंकि ये सीट बीजेपी के पास चली गई। वैसे, संजय झा को मिथिलांचल में नीतीश की पार्टी जेडीयू का ब्राह्मण चेहरा माना जाता है।