उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad ) जिले की तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (Teerthanker Mahaveer University) में पैथोलॉजी डिपार्टमेंट में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. अदिति मेहरोत्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। विवि प्रशासन की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल कर फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। प्रबंधन ने परिजनों को सूचना दे दी गई है।
मुरादाबाद की तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय (Teerthanker Mahaveer University) में एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अदिति की लाश मिली है। गेस्ट हाउस के कमरा नंबर-103 में बॉडी फर्श पर पड़ी थी। घटना का पता तब चला, जब प्रोफेसर ने घरवालों का फोन नहीं उठाया।
वार्डन ने खिड़की से झांका तो प्रोफेसर का शव औंधु मुंह बेड के बगल फर्श पर पड़ा था। पुलिस को शव के पास नशे की दवाएं और चाकू मिला है। पुलिस को शक है कि प्रोफेसर की मौत दवाओं के ओवरडोज की वजह से हुई। उनके गले पर 4 कट के निशान थे। डॉ. अदिति मूल रूप से हरियाणा के रेवाड़ी में मॉडल टाउन की रहने वाली थीं।
डॉ. अदिति शादीशुदा थीं, लेकिन पति से उनका तलाक हो गया था। 16 जून को ही उन्होंने मुरादाबाद की टीएमयू में पैथॉलाजी विभाग में बतौर एसोसिएट प्रोफेसर जॉइन किया था। वह यहां से पहले गाजियाबाद की रामा मेडिकल कॉलेज में जॉब करती थीं।

पुलिस ने बताया- टीएमयू (Teerthanker Mahaveer University)के पैथॉलाजी विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. अदिति मेहरोत्रा (30) का शव यूनिवर्सिटी कैंपस में उनके रूम में मिला। विश्वविद्यालय प्रशासन को फोन कर घटना की सूचना दी। पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो डॉ. अदिति फर्श पर पड़ी थीं। उनके पास में कुछ दवाएं और एक चाकू भी था।
अदिति के पिता डॉ. नवनीत मेहरोत्रा भी डॉक्टर हैं। बेटी की लाश यूनिवर्सिटी के गेस्ट हाउस में मिलने की सूचना पर वह रेवाड़ी से मुरादाबाद पहुंचे। उन्होंने बताया- मैंने रात में अदिति को कॉल किया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं की। मुझे लगा, बेटी शायद सो गई होगी।
सुबह 8.30 बजे फिर से घरवालों ने बेटी को कॉल किया, लेकिन कॉल रिसीव नहीं हुआ। सुबह 8.45 बजे घरवालों ने टीएमयू के वार्डन को कॉल किया। उनसे अदिति से बात करवाने के लिए कहा। उन्होंने एक स्टाफ अदिति के कमरे में भेजा। उन्होंने दरवाजा खटखटा, लेकिन कोई रिस्पॉन्स नहीं आया। खिड़की से झांक कर देखा, तो अदिति बेड के बगल मृत पड़ी थीं।
22 दिन पहले तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी(Teerthanker Mahaveer University)में एक छात्र ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया था। छात्र अक्षत जैन आगरा का रहने वाला था। उसकी लाश यूनिवर्सिटी के ब्वॉयज हॉस्टल में फंदे पर लटकी मिली थी।
इस मामले में छात्र के पिता ने बुधवार को तत्कालीन एसएसपी हेमराज मीणा के सामने पेश होकर अपने बेटे की मौत की उच्चस्तरीय जांच की मांग की थी। अक्षत जैन के पिता ने अपनी शिकायत में कहा था- उनके बेटे की मौत संदिग्ध परिस्थतियों में हुई। पुलिस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच करके उन्हें इंसाफ दिलाए।