Friday, April 18, 2025

Crime, Jharkhand, News

Jharkhand :चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से दिया इस्तीफा,अब जेल से छूटे हेमंत सोरेन फिर बनेंगे मुख्यमंत्री

Hemant Soren to return as Jharkhand Chief Minister after Champai Soren resigns

जेल से बाहर निकलने के बाद एक बार फिर से हेमंत सोरेन (Hemant Soren)) के मुख्यमंत्री बनेंगे। झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद झामुमो नेता हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश किया। इससे पहले, सत्तारूढ़ गठबंधन के नेताओं और विधायकों ने यहां चंपई सोरेन के आवास पर एक बैठक में सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) विधायक दल का नेता चुना।

चंपाई सोरेन ने कहा कि गठबंधन का जो फैसला था उसी के अनुसार मैंने काम किया। हेमंत सोरेन ने कहा कि चंपाई जी ने अपनी बात कह दी है। ये गठबंधन का फैसला है।हेमंत सोरेन (Hemant Soren)ने कहा कि राज्यपाल से शपथ ग्रहण का समय मिलने की जानकारी आगे दी जाएगी। राजभवन से बाहर निकले विधायकों और मंत्रियों ने कहा कि कल शपथ ग्रहण हो जायेगा। समय की जानकारी राजभवन से मिलेगी।

कथित भूमि घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में उच्च न्यायालय द्वारा जमानत दिए जाने के बाद हेमंत सोरेन को गिरफ्तारी के लगभग पांच महीने बाद 28 जून को जेल से रिहा कर दिया गया था। हेमंत सोरेन ने 31 जनवरी को अपनी गिरफ्तारी से पहले मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। इस दौरान उन्होंने महागठबंधन विधायक दल के विधायकों का समर्थन पत्र राज्यपाल को सौंपा। अब राज्यपाल कभी भी हेमंत सोरेन को शपथ ग्रहण के लिए आमंत्रित कर सकते हैं।

इससे पहले रांची में मुख्यमंत्री हाउस में विधायक दल की बैठक हुई। इसमें हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुना गया है। सभी विधायकों को मुख्यमंत्री हाउस में ही रहने को कहा गया है।

चंपाई सोरेन ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद कहा कि हमारे गठबंधन की बात है, दल के अंदर विचार करके निर्णय लिया जाता है। बीते दिनों घटित हुए राजनीतिक घटनाक्रम को आप सभी जानते हैं। जब हमलोगों ने नेतृत्व परिवर्तन किया था, मुझे दायित्व सौंपा गया था। अब हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए है। गठबंधन में शामिल घटक दलों ने हेमंत सोरेन (Hemant Soren)को विधायक दल का नेता चुनने का निर्णय लिया। इसके बाद हमने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels