Sunday, April 20, 2025

Cricket, INDIA, News

गौतम गंभीर बने भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच, लेंगे राहुल द्रविड़ की जगह,बीसीसीआई सचिव जय शाह ने किया एलान

Gautam Gambhir appointed Team India head coach

Gautam Gambhir named new Indian cricket team head coachगौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) टीम इंडिया के हेड कोच बन गए हैं।  ( )  सचिव जय शाह ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। 42 साल के गंभीर ने द वॉल के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ की जगह ली है।द्रविड का कार्यकाल टी-20 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो गया। गंभीर का कार्यकाल जुलाई 2027 तक रहेगा।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सचिव   (Jay Shah ) ने भारतीय टीम के नए मुख्य कोच का एलान कर दिया है। भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir )टीम इंडिया के नए हेड कोच होंगे। वह राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे। द्रविड़ का कार्यकाल टीम इंडिया के टी20 विश्व कप 2024 चैंपियन बनते ही समाप्त हो गया।

गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir )तीनों प्रारूप में टीम इंडिया के कोच होंगे। जय शाह ने पहले ही कहा था कि अलग-अलग कोच नहीं नियुक्त किए जाएंगे। गंभीर का कार्यकाल 3.5 साल का होगा। बीसीसीआई ने मई में आवेदन मंगवाए थे। इसके बाद दो लोगों का टेस्ट लिया गया था। इनमें गंभीर के अलावा भारतीय महिला टीम के पूर्व कोच डब्ल्यूवी रमन का नाम शामिल था। हालांकि, अब जय शाह ने गंभीर के नाम का एलान कर दिया है।

जय शाह ने गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) के नाम का एलान करते हुए कहा- मुझे टीम इंडिया के हेड कोच के तौर गंभीर के नाम का एलान करते हुए काफी खुशी हो रही है। मैं उनका भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच के रूप में स्वागत करता हूं। आधुनिक क्रिकेट तेजी से विकसित हुआ है और गौतम ने इस बदलते परिदृश्य को करीब से देखा है। अपने पूरे करियर में कठिनाइयों को सहने और विभिन्न भूमिकाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के बाद, मुझे विश्वास है कि गौतम भारतीय क्रिकेट को आगे बढ़ाने के लिए आदर्श व्यक्ति हैं।

जय शाह ने लिखा- टीम के लिए उनका स्पष्ट दृष्टिकोण, उनके विशाल अनुभव के साथ मिलकर, उन्हें इस रोमांचक और सबसे अधिक मांग वाली कोचिंग भूमिका को निभाने के लिए पूरी तरह से सक्षम बनाता है। बीसीसीआई गंभीर की इस नई यात्रा का पूरा समर्थन करता है।

गौतम गंभीर ( Gautam Gambhir ) आईपीएल में केकेआर और लखनऊ सुपरजाएंट्स के साथ बेहतरीन रणनीतिकार के रूप में उभरे हैं। उन्होंने अपनी कप्तानी में केकेआर को दो बार चैंपियन बनाया। साथ ही दो सत्र (2022, 2023) में वह लखनऊ को प्लेऑफ तक ले गए। 2024 में बतौर कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटर रहते हुए उन्हें चैंपियन बनाया। गंभीर का प्रबंधन कौशल शानदार रहा है। गंभीर का कार्यकाल  जुलाई 2024 से शुरू होकर 31 दिसंबर 2027 तक का होगा। यानी उनकी कोचिंग में टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 और 2027, टी20 विश्व कप 2026 और वनडे विश्व कप 2027 खेलेगी। यानी गंभीर के सामने तीन सीमित ओवर विश्व कप और दो आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप जीतने की चुनौती है।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels