हरियाणा (Haryana ) के हिसार (Hisar ) के हांसी में बुधवार को अज्ञात बदमाशों ने हीरो एजेंसी के मालिक व जजपा नेता रविन्द्र सैनी की गनर की मौजूदगी में गोलियों से भून डाला। बदमाशों ने उनकी एजेंसी पर आकर 4 से 5 राउंड गोलियां चलाईं। इसी दौरान एजेंसी मालिक रविन्द्र सैनी को गोली लगी।
उन्हें आनन-फानन निजी अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की। बदमाशों की धरपकड़ के लिए शहर में नाकाबंदी की गई है।बदमाशों ने एजेंसी पर आकर मालिक रविन्द्र सैनी को 3 गोलियां मारी। उन्हें आनन-फानन में हांसी अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई।
हिसार (Hisar ) में 15 दिन में वाहन एजेंसी पर गोलीबारी की ये दूसरी वारदात है। इससे पहले इनेलो नेता के महिंद्रा शोरूम में फायरिंग हुई थी।बदमाशों ने एजेंसी पर आकर मालिक रविन्द्र सैनी को 3 गोलियां मारी। उन्हें आनन-फानन में हांसी अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी मौत हो गई।
आज बुधवार शाम को 6 बजे के करीब 2 युवक बाइक पर आए। उनमें से एक युवक ने गोलियों चलानी शुरू कर दी। इसी बीच गोली रविंद्र सैनी को भी लगी। फायर कर युवक अपने दूसरे साथी के साथ बैठ कर फरार हो गया। पुलिस के अधिकारी मौके पर जांच में लगे हैं।इस बीच बदमाशों की भागते हुए कि सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई। जिसमें 4 बदमाश बाइक पर भागते दिख रहे हैं।

बदमाश वारदात से पहले आते और फिर भागते हुए CCTV कैमरे में कैद हुए हैं। 2 फुटेज सामने आई हैं। इसमें पहले सीसीटीवी में 3 बदमाश रविन्द्र सैनी की एजेंसी की तरफ पैदल आते हुए दिख रहे हैं। बदमाशों ने मुंह नहीं ढके थे।
वहीं दूसरी फुटेज बदमाशों के भागते हुए की है। जिसमें एजेंसी की तरफ पैदल गए 3 बदमाश सैनी पर फायरिंग करने के बाद भागे और फिर आगे जाकर बाइक लेकर खड़े साथी के साथ बैठकर फरार हो गए।
जानकारी के मुताबिक हिसार (Hisar ) पुलिस ने 3 साल पहले 3 लोग हथियारों के साथ पकड़े थे। उन्होंने खुलासा किया था कि वह रविंद्र सैनी को मारने आए थे। इसके बाद रविंद्र ने पुलिस से सिक्योरिटी मांगी थी। पुलिस ने उन्हें एक गनमैन दिया था।सैनी शाम को 6 बजे एजेंसी के बाहर खड़े थे। जबकि गनमैन अंदर था।
Hansi, Haryana | We had received information that the owner of the motorcycle showroom was shot. We came to the spot and got to know that he has been taken to the hospital and he has been declared dead by the doctors. Investigation is underway. Our team is checking the CCTV…
— ANI (@ANI) July 10, 2024