Friday, September 20, 2024

Bollywood, Law, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को रामपुर की अदालत ने दी बड़ी राहत, 5 साल पुराने मामले में हुईं बरी

Actress & Former MP Jaya Prada Gets Big Relief From Rampur Court, Acquitted In in 5 year old Code Of Conduct Violation Case

 (  के रामपुर (  ) जिले की  अदालत ने आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में पूर्व सांसद फिल्म अभिनेत्री  जयाप्रदा( Jaya Prada) को बड़ी राहत दी है। कोर्ट ने उनको साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया है। केमरी थाने में 2019 में पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ आचार संहिता का उल्लंघन का मामला दर्ज हुआ था।

यह मामला कोर्ट में विचाराधीन था। गुरुवार को पूर्व सांसद जयाप्रदा ( Jaya Prada)कोर्ट में पेश हुईं। कोर्ट ने इस मामले में फैसला सुनाते हुए पूर्व सांसद को साक्ष्य के अभाव में बरी कर दिया।

बता दें कि 20 अप्रैल 2019 को कैमरी थाने में आजम खान और मायावती के खिलाफ व्यक्तिगत बयान देने और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में जयाप्रदा ( Jaya Prada)के खिलाफ आईपीसी की धारा 171-जी के तहत मुकदमा हुआ दर्ज था। जिसके बाद आज रामपुर की एमपी-एमएलए अदालत में जयाप्रदा को बरी कर दिया है।

जयाप्रदा ( Jaya Prada)को 2019 के चुनाव में बीजेपी की तरफ से उम्मीदवार बनाया गया था। तो वहीं सपा की तरफ से आजम खान को मैदान में उतारा गया था। इस चुनाव में बीजेपी उम्मीदवार जयाप्रदा को हार मिली थी ।आजम खान करीब109997 मतों के साथ जीत दर्ज की थी। आजम खान को 52.1 प्रतिशत और जयाप्रदा को 42.34 प्रतिशत वोट मिले थे।

पूर्व सांसद जयाप्रदा ( Jaya Prada)के खिलाफ 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान स्वार और केमरी थाने में आचार संहिता के उल्लंघन के दो मामले दर्ज किए थे। ये दोनों मामले कोर्ट में विचाराधीन हैं। एक मामले में अभियोजन की गवाही पूरी होने के बाद पूर्व सांसद के बयान दर्ज होने थे, जबकि दूसरे मामले में गवाही चल रही थी लेकिन पूर्व सांसद कोर्ट में पेश नहीं हो रही थीं।

इसके चलते कोर्ट ने पूर्व सांसद के खिलाफ सात बार गैर जमानती वारंट जारी किए। साथ ही जमानतियों की पत्रावलियों को खोल दिया गया था। सात फरवरी को कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए पूर्व सांसद को फरार घोषित कर दिया था।

साथ ही पुलिस को आदेश दिए थे कि उन्हें गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाए। साथ ही सीओ के नेतृत्व में टीम गठित करने को कहा था। आचार संहिता के एक केस में बृहस्पतिवार को सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूर्व सांसद को बरी कर दिया है।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Raju Upadhyay

Raju Upadhyay is a veteran journalist with experience of more than 35 years in various national and regional newspapers, including Sputnik, Veer Arjun, The Pioneer, Rashtriya Swaroop. He also served as the Managing Editor at Soochna Sahitya Weekly Newspaper.