तमिलनाडु में बहुजन समाज पार्टी ( BSP) के प्रदेश अध्यक्ष के. आर्मस्ट्रॉन्ग ( K Armstrong ) की हत्या के एक मुख्य आरोपी तिरुवेंगदम (Thiruvengadam) की रविवार सुबह पुलिस एनकाउंटर में मौत हो गई। वह आर्मस्ट्रांग हत्या केस में गिरफ्तार 11 संदिग्धों में शामिल था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी तिरुवेंगदम ने आज सुबह पुलिस कस्टडी से भागने की कोशिश की। उसने एक पुलिसकर्मी पर हमला भी किया। इस दौरान एक पुलिस ऑफिसर ने उस पर गोली चलाई। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। हिस्ट्रीशीटर तिरुवेंगदम पर पहले से कई क्रिमिनल केस दर्ज हैं।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि तिरुवेंगदम (Thiruvengadam) को आर्मस्ट्रॉन्ग की हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद करने के लिए घटनास्थल पर ले जाया गया था। तभी उसने बरामद बंदूक से पुलिस अधिकारियों पर गोली चलानी शुरू कर दी। इस पर पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की।
बसपा चीफ आर्मस्ट्रांग की 5 जुलाई को चेन्नई में उनके घर के सामने हत्या कर दी गई थी। 52 साल के आर्मस्ट्रॉन्ग( K Armstrong ) शाम करीब 7 बजे चेन्नई स्थित सेम्बियम इलाके के वेणुगोपाल स्ट्रीट पर अपने घर के कुछ पार्टी कार्यकर्ताओं से बात कर रहे थे।

तभी दो बाइक पर सवार छह लोग आए और उन पर चाकू-तलवारों से हमला कर दिया। इसके बाद वहां से भाग गए। आर्मस्ट्रांग( K Armstrong ) को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने घटना के कुछ घंटों के भीतर एक गैंग से जुड़े 8 संदिग्धों को हिरासत में लिया था। इसके अगले दिन तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया। इनकी पहचान पोन्नई वी बालू, डी रामू, के एस तिरुमलाई, डी सेल्वराज, जी अरुल, के मणिवन्नन, के तिरुवेंगदम, जे संतोष, गोकुल, विजय और शिवशंकर के रूप में की गई।
पुलिस ने घटना के पीछे गैंगस्टर अर्कोट सुरेश के लोगों के शामिल होने की आशंका जताई थी। गैंगस्टर सुरेश की 2023 में हत्या हुई थी। नॉर्थ चेन्नई के एडिशनल कमिश्नर ऑफ पुलिस ( ACP) असरा गर्ग ने 9 जुलाई को बताया था कि गैंगस्टर अर्कोट सुरेश के लोग मानते हैं कि आर्मस्ट्रांग ने ही उसकी हत्या की साजिश रची गई थी।
पुलिस ने जिन 11 संदिग्धों को पकड़ा है, उनमें से एक, पोन्नई वी बालू, सुरेश का छोटा भाई है। चेन्नई की एक कोर्ट ने 11 जुलाई को संदिग्धों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था।
PTI SHORTS | BSP leader K Armstrong murder case accused shot dead in Chennai
WATCH: https://t.co/Kz7oA0hRir
Subscribe to PTI’s YouTube channel for in-depth reports, exclusive interviews, and special visual stories that take you beyond the headlines. #PTIVideos
— Press Trust of India (@PTI_News) July 14, 2024