दिल्ली ( Delhi ) के ओल्ड राजेंद्र नगर स्थित राव आईएएस स्टडी सर्कल( Rau’s IAS Study Circle ) में शनिवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। हादसे में तीन छात्रों की मौत हो गई। इस घटना को लेकर छात्र-छात्राओं में आक्रोश है। अभ्यर्थी विरोध प्रदर्शन कर मामले में सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
दिल्ली पुलिस ने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। तीन छात्रों की मौत की दुखद घटना की सच्चाई का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुटी है। तीनों छात्रों की पहचान हो गई है। उधर, दिल्ली पुलिस ने कोचिंग सेंटर के मालिक और समन्वयक को हिरासत में ले लिया। उनसे पूछताछ की जा रही है।
राजधानी में कोचिंग संस्थानों के संचालक छात्रों की जान जोखिम में डाल रहे हैं। वह नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से कोचिंग सेंटर का संचालन कर रहे हैं। इन कोचिंग संस्थाओं में न तो ठीक से निकासी द्वार हैं और न ही प्रवेश द्वार।
पुलिस उपायुक्त सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने कहा कि हमने एक आपराधिक मामला दर्ज किया है। हमारी फोरेंसिक टीमें यहां हैं। फोरेंसिक साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया चल रही है। उन्होंने कहा कि हम सच्चाई का पता लगाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।राव आईएएस स्टडी सर्कल( Rau’s IAS Study Circle ) में अब तक दो लोगों को हिरासत में लिया गया है।

उन्होंने आगे बताया कि तलाशी अभियान का एक अंतिम दौर चल रहा है। एनडीआरएफ ने तीन शव बरामद किए हैं। इन्हें आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए भेज दिया गया है। पानी को लगातार पंप से निकाला जा रहा है। तलाशी अभियान का अंतिम दौर चल रहा है। फंसे हुए कुछ छात्रों को बचा लिया गया है, उनमें से तीन को अस्पताल भेज दिया गया है।
तीन शवों के अलावा, 13 से 14 अन्य लोगों को बचाया गया है वो सभी ठीक हैं। डीसीपी हर्षवर्धन ने कहा कि शव बरामद होने के बाद छात्रों के एक समूह ने घटनास्थल पर एमसीडी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन भी किया। डीसीपी सेंट्रल एम हर्षवर्धन ने सभी छात्रों से विरोध प्रदर्शन न करने का आग्रह किया क्योंकि इससे बचाव कार्य में बाधा आएगी।
#WATCH | Delhi: Students gathered at Old Rajinder Nagar to protest against the death of 3 students after the basement of a coaching institute here was filled with water yesterday. pic.twitter.com/9lQRVONbgT
— ANI (@ANI) July 28, 2024