केरल( Kerala ) के वायनाड ( Wayanad )में तेज बारिश की वजह से सोमवार देर रात 4 अलग-अलग जगहों पर भूस्खलन की घटना हुई है। रात 2 बजे से सुबह 6 बजे के बीच हुए भूस्खलन में 4 गांव बह गए। मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में घर, पुल, सड़कें और गाड़ियां भी बह गईं।इस प्राकृतिक आपदा के कारण अबतक 123 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 128 घायल हुए हैं। वहीं सैकड़ों लोगों के फंसे होने की आशंका है। स्थानीय आपदा मोचन बल के जवान राहत और बचाव कार्य चला रहे हैं। बारिश के कारण कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
केरल के वायनाड में ऊंचाई पर स्थित गांवों में मंगलवार को बड़े पैमाने पर हुई भूस्खलन की घटनाओं के बाद तबाह हुए मकान, उफनती नदियां और उखड़े हुए पेड़ों के दृश्य दिखाई दिए। भूस्खलन प्रभावित इलाकों तक सेना पहुंच चुकी है। रेस्क्यू कार्य में एनडीआरएफ समेत कई टीमें लगी हुई है। बचाव कार्य जारी है।
वायनाड ( Wayanad )के 4 गांव- मुंडक्कई, चूरलमाला, अट्टामाला और नूलपुझा में भूस्खलन की घटना हुई है। 5 साल पहले 2019 में भी भारी बारिश की वजह से इन्हीं गांवों में लैंडस्लाइड हुई थी, जिसमें 17 लोगों की मौत हुई थी। 5 लोगों का आज तक पता नहीं चला। 52 घर तबाह हुए थे।
केरल में वायनाड ( Wayanad )के चूरलमाला क्षेत्र में भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर चला रहे हैं बचाव अभियान, जहां आज भूस्खलन हुआ था जिसमें 93 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।भारतीय सेना की टुकड़ी दोपहर 12 बजे तक चूरलमाला में भूस्खलन स्थल पर पहुंच गई। रस्सियों की मदद से सैनिकों को नदी पार कराई जा रही है, जो चूरलमाला के वार्ड नंबर 10 में बचाव कार्य में सहायता करने के लिए उफान पर है।

रक्षा मंत्रालय ने एक ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “आज (मंगलवार) तड़के वायनाड में जब दुखद आपदा आई, तब भारतीय सशस्त्र बलों ने तुरंत कार्रवाई की और बचाव कार्य शुरू करने के लिए 300 सैन्य कर्मियों को भेजा। दिन भर में बचाव व राहत प्रयासों में सहायता के लिए सेना, नौसेना की टीमों और वायु सेना के हेलीकॉप्टरों की अतिरिक्त टुकड़ियां भेजी गईं।”
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन में लोगों की मौत पर दुख जताया और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन को संकट से निपटने के लिए केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दिया। प्रधानमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की भी घोषणा की। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।
#WATCH | Kerala: Helicopter of the Indian Air Force carries out a rescue operation in the Chooralmala area of Wayanad where a landslide occurred earlier today claiming the lives of over 93 people. pic.twitter.com/3D751Pxpi2
— ANI (@ANI) July 30, 2024