झारखंड( Jharkhand ) के लातेहार( Latehar )जिले में गुरुवार की सुबह कांवड़ियों ( Kanwariya) का वाहन एक हाई-टेंशन ओवरहेड तार के संपर्क में आ गया, जिसमें पांच की मौत हो गई। इस हादसे में वाहन में सवार 5 अन्य कावड़ तीर्थयात्री घायल भी हुए हैं। यह घटना टम टम टोला में सुबह के तीन बजे घटी। ये सभी तीर्थयात्री देवघर के बाबा वैद्यनाथ मंदिर से वापस लौट रही थे, तभी उनका वाहन इलेक्ट्रिक पोल से टकरा गया।
लातेहार( Latehar ) पुलिस पदाधिकारी आशुतोष कुमार सत्यम ने इस घटना पर कहा, उनके वाहन पर एक हाई-टेंशन ओवरहेड तार गिर गया, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हैं। उन्होंने आगे बताया कि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।
टमटम टोला के पास हादसा हुआ। इस दौरान पांच कांवरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि पांच घायल कांवरियां गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में 2 बच्ची, 2 महिलाएं और वैन का ड्राइवर है।मरने वालों में रंगीला कुमारी (12) पिता सचेन्द्र यादव, अंजली कुमारी (15) पिता राजकुमार यादव, सविता देवी (30) पति सुरेंद्र यादव, शांति देवी (62) पति स्व. बौधा यादव (सभी हेमपुर, मकईयाटांड, बालूमाथ), सवारी गाड़ी के चालक दिलीप उरांव (24) पिता विष्णुदेव उरांव (चितरपुर, बालूमाथ) की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।
देवघर में पूजा-पाठ करने के बाद सभी कांवरिया सवारी वाहन से अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान अचानक वाहन अनियंत्रित होकर लातेहार( Latehar ) के टमटम टोला के पास एक 11 हजार बोल्ट वाले बिजली के पोल से टकरा गई। वाहन के टकराने से बिजली का पोल टूट गया। जिससे कई कांवरिएं बिजली के तार की चपेट में आ गए। मालूम हो कि 19 कांवरियों का एक जत्था बालूमाथ के भैंसादोन गांव से सवारी गाड़ी में सवार होकर 26 जुलाई को बाबा धाम देवघर के लिए निकले थे। गुरुवार को अपने घर पहुंचने से महज 6 किलोमीटर दूरी पर उक्त घटना घट गई।

इस हादसे में पाचं लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, हनेश यादव (35) पिता गजाधर यादव ,चरकू यादव (38) पिता नागेश्वर यादव, हरिनंदन यादव (56) पिता स्व. दिलमन यादव, परमेश्वर यादव (18) पिता दुखन यादव (सभी भैंसादोन, बालूमाथ), रीना कुमारी (21) पिता बाबूलाल उरांव (हेमपुर मकईयाटांड, बालूमाथ) गंभीर रूप से घायल हैं।