Saturday, April 19, 2025

Crime, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :अयोध्‍या में 12 साल के बच्‍ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी सपा नेता मोइद खान की बेकरी जमींदोज,मायावती बोलीं- बुलडोजर एक्शन उचित

CM Yogi’s ‘bulldozer action’ sees bakery of rape-accused Samajwadi Party leader Moid Khan razed in Ayodhya

CM Yogi’s ‘bulldozer action’   ) गैंगरेप केस में योगी सरकार एक्शन में है। बच्ची की मां से सीएम योगी की मुलाकात के 24 घंटे बाद आरोपी सपा नेता मोईद खान( Moid Khan) की बेकरी को बुलडोजर से ढहा दिया। बेकरी तालाब की जमीन पर 3000 हजार स्क्वायर फीट में बनी थी।

12 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म के आरोपी समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्यक्ष मोईद खान ( Moid Khan) की बेकरी को दो बुलडोजरों की मदद से सिर्फ डेढ़ घंटे के भीतर जमींदोज कर दिया गया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए जाने के बाद शनिवार को सुबह 11:00 बजे इस बेकरी को ध्वस्त करने के लिए बुलडोजर पहुंचा।

इसके बाद बेकरी को ध्वस्त करने की प्रक्रिया फिर से शुरू हुई। थोड़ी ही देर में एक और बुलडोजर भी आ गया। इसके बाद दो बुलडोजरों ने मिलकर दोपहर 1:30 बजे तक पूरी बेकरी को जमींदोज कर दिया। बेकरी के भवन के साथ इसकी दीवारें भी गिरा दी गईं। इसके बाद तालाब के दूसरे हिस्से में आरोपी सपा नेता की ओर से दीवार घेर कर किए गए कब्जे को भी धराशाई कर दिया गया। आरोपी के घर को भी ढहाया जाएगा।

इसके बाद प्रशासन का बुलडोजर सपा नेता की दूसरी बिल्डिंग पर पहुंचा, लेकिन बिल्डिंग में PNB बैंक चल रही थी। इस वजह से बिल्डिंग को तोड़ा नहीं गया। प्रशासन ने बैंक को एक हफ्ते में खाली करने का नोटिस दिया है।

आरोपी मोईद खान ( Moid Khan)  की बेकरी पर शनिवार को सहायक खाद्य आयुक्त मानिकचंद सिंह ने छापामारी की कार्रवाई की। इस दौरान बेकरी में बन रहे खाद्य पदार्थों के नमूने लिए गए। इसके बाद बेकरी को सील कर दिया गया है। सहायक आयुक्त मानिक चंद ने बताया कि बेकरी का लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। बेकरी काफी बड़े भूखंड पर कब्जा करके बनवाई गई थी। भूखंड के एक हिस्से में बेकरी थी जबकि बड़े हिस्से में फसल बोई गई है।

वहीं, पुलिस ने 2 और सपा नेताओं समेत 3 पर FIR दर्ज की। पुलिस ने बताया कि आरोपियों में भदरसा नगर पंचायत के चेयरमैन मोहम्मद राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य है।

पुलिस का कहना है- तीनों अस्पताल में भर्ती बच्ची से मुलाकात के नाम पर पहुंचे थे। वहां परिवार से मामले में सुलह करने का दबाव बनाया। परिवार ने इनकार किया, तो भड़क गए। परिजनों को धमकाते हुए जान से मारने की धमकी दी थी।

अयोध्या में 12 साल की बच्‍ची से गैंगरेप के आरोप में समाजवादी पार्टी के भदरसा नगर अध्‍यक्ष मोइद खान( Moid Khan) और उसकी बेकरी में काम करने वाले कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। पीड़ित के परिजनों को मामले की जानकारी तब हुई जब बच्‍ची गर्भवती हो गई। एसएसपी राजकरन नैयर ने बताया कि सपा नेता ने पहले बच्ची के साथ बलात्कार किया और फिर इसका वीडियो बनाया। अपनी घटिया करतूत का वीडियो दिखाकर और धमकी देकर आरोपी करीब ढाई महीने तक रेप करता रहा। इस काम में कर्मचारी राजू खान ने उसकी मदद की। पुलिस ने पॉक्‍सो के तहत केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या की दुष्कर्म पीड़िता बच्ची की मां को आश्वस्त किया कि सरकार उनके साथ खड़ी है। बच्ची के साथ दरिंदगी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। शुक्रवार को दुष्कर्म पीड़ित बच्ची की मां ने मुख्यमंत्री से उनके सरकारी आवास पर मुलाकात की। तत्पश्चात उन्होंने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सरकार से दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग की है। मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया है कि आरोपी सपा नेता मोइद खान ( Moid Khan) की संपत्तियों की जांच होगी और अवैध संपत्तियों पर बुलडोजर चलेगा। इस दौरान बीकापुर के विधायक अमित सिंह चौहान भी मौजूद रहे।

वहीं अब बसपा प्रमुख मायावती ने योगी सरकार की कार्रवाई का समर्थन किया है। सोशल मीडिया एक्स पर मायावती ने लिखा,  ‘यूपी सरकार द्वारा अयोध्या गैंगरेप केस में आरोपी के विरुद्ध की जा रही सख्त कार्रवाई उचित है, लेकिन सपा द्वारा यह कहना कि आरोपी का DNA टेस्ट होना चाहिये, इसे क्या समझा जाए। जबकि सपा को यह भी बताना चाहिए कि उनकी सरकार में ऐसे आरोपियों के खिलाफ कितने DNA टेस्ट हुए हैं।’

इसके साध ही उन्होंने यूपी सरकार को सलाह दी है कि अपराध पर चिंता जताई है। उन्होंने आगे लिखा, ‘यूपी में अपराध नियंत्रण व कानून-व्यवस्था में भी ख़ासकर महिला सुरक्षा व उत्पीड़न आदि को लेकर बढ़ती चिन्ताओं के बीच अयोध्या व लखनऊ आदि की घटनाएं अति-दुखद व चिन्तित करने वाली। सरकार इनके निवारण के लिए जाति-बिरादरी एवं राजनीति से ऊपर उठकर सख़्त कदम उठाए तो बेहतर।’

 

 

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels