Friday, September 20, 2024

Accident, Himachal Pradesh, INDIA, News

Punjab: तेज बारिश में पंजाब- हिमाचल सीमा पर दर्जन भर लोगों से भरी इनोवा गाड़ी पानी में बही,11 लोगों की मौत

Heavy Rains Cause Innova Car To Be Swept Away In flood water in Punjab-Himachal Border,11 killed, one is rescued

  (  सीमा से सटे ऊना (Una ) जेजों गांव में उफनती खड्ड में एक इनोवा गाड़ी तेज बारिश में बह गई। हादसे के समय इनोवा कार ( Innova Car ) में सवार 12लोगो में से एक बच्‍चे को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है, जबकि 11लोग पानी के तेज बहाव में वह गए हैं।

स्थानीय लोगों व पुलिस ने 9 लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। 2 की तलाश अभी भी जारी है। नवांशहर पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर हादसे की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार ऊना के लोअर देहलां गांव के सुरजीत सिंह (55) को पंजाब के जेजों के मेहरोवाल गांव में रिश्तेदार के यहां शादी थी। समारोह में सुरजीत, पत्नी परमजीत कौर, बेटा गगनदीप (19), दीपक (22), भाई रामस्वरूप, पत्नी पलविंद्र कौर, बेटा नितिन, भटोली गांव निवासी उनकी साली शीनू देवी पत्नी अमरीक सिंह, उनका बेटा हर्षित, बेटी भावना तथा मन्नत इनोवा कार ( Innova Car ) में जा रहे थे। उन्होंने देहलां निवासी कुलविंद्र कुमार की गाड़ी किराये पर बुक की और सुबह समारोह के लिए निकले। दुलैहड़ क्षेत्र पार करने के बाद जब वे जेजों पहुंचे तो खड्ड उफान पर थी। पहले उन्होंने वहां रुककर इंतजार करने की सोची, लेकिन कुछ वाहन जाने लगे तो उन्होंने भी वहां से आगे बढ़ने की सोची। गाड़ी अभी पानी में कुछ दूर ही आगे बढ़ी थी कि पानी ने कार को चपेट में ले लिया।

देखते ही देखते कार करीब 300 मीटर दूर तक बहती चली गई। स्थानीय लोगों ने जेसीबी बुलाकर बचाव कार्य शुरू किया। इसमें दीपक को बाहर निकाल लिया, जबकि अन्य बह गए। इसके बाद नौ लोगों के शव स्थानीय लोगों ने ढूंढ लिए, जबकि रामस्वरूप और उनकी साली शीनू देवी अभी लापता हैं। इस हादसे में सात लोग ऊना के देहलां और चार भटोली गांव के निवासी हैं। ऊना के उपायुक्त जतिन लाल ने बताया कि मौके पर स्थानीय पुलिस को भेजा गया है। घटना पंजाब में हुई है, लेकिन जिला प्रशासन भी बचाव के कार्य में सहयोग करवाया है।

स्थानीय लोगों ने बताया कि बरसात के दिनों में जब खड्ड अपने रौद्र रूप में होती है तो हम उसे देखते आते हैं। रविवार को स्थानीय लोग खड्ड के किनारों पर खड़े थे। इस दौरान एक लोडर आया और उसके पीछे इनोवा कार ( Innova Car ) गाड़ी थी। लोडर सड़क पर सीमेंट के बने कॉजवे को पार करने लगा। चूंकि लोडर भारी वाहन है तो वह पानी को पार कर गया। इसके पीछे इनोवा गाड़ी चालक ने भी पानी को पार करने की कोशिश की। इस दौरान किनारों पर खड़े लोगों ने चिल्लाकर गाड़ी चालक को रुकने के लिए कहा। लेकिन वह आगे बढ़ गया। कुछ ही क्षणों में गाड़ी पानी की चपेट में आ गई और कॉजवे से खड्ड में गिर गई। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत उन्हें बचाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। मौके पर एक जेसीबी को बुलाया गया और रस्सियां भी मंगवाईं। लेकिन देखते ही देखते इनोवा कार ( Innova Car )गाड़ी पलटी खाने लगी और उसने सवार बच्चे बाहर गिरे। लोग भी गाड़ी का पीछा करते हुए भागे और पानी में बहते दीपक को पकड़ लिया। लेकिन अन्य लोगों को नहीं बचा पाए।

मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने जेजों में ऊना जिले के देहला के नौ व्यक्तियों और बाथड़ी में तीन बच्चियों की मौत की दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। वहीं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने भी दोनों घटनाओं में दुख जताया।

 

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels