चुनावआयोग ( Election Commission ) ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव ( Assembly elections ) की तारीखों का एलान कर दिया है। जम्मू कश्मीर में तीन चरण में तो हरियाणा में एक चरण में मतदान होगा। इस दौरान दोनों राज्यों के करीब तीन करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।
जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों पर 3 फेज में 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे।हरियाणा की सभी 90 सीटों पर सिंगल फेज में 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। दोनों राज्यों के नतीजे 4 अक्टूबर को आएंगे।जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव होंगे। अनुच्छेद 370 हटने के बाद ये पहला विधानसभा चुनाव होगा।
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव ( Assembly elections ) तीन चरण में विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे। पहले चरण के लिए अधिसूचना 20 अगस्त को जारी होगी, वहीं नामांकन की आखिरी तारीख 27 अगस्त होगी। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 30 अगस्त होगी। 18 सितंबर को पहले चरण में 24 विधानसभा सीटों के लिए मतदान होगा।
इसी तरह दूसरे चरण के लिए 29 अगस्त को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 5 सितंबर है। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 9 सितंबर होगी। 25 सितंबर को दूसरे चरण की 26 विधानसभा सीटों के मतदाता वोट डालेंगे।

तीसरे चरण के लिए 5 सितंबर को अधिसूचना जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर है। उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 17 सितंबर है। 1 अक्तूबर को 40 विधानसभा सीटों के मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोनों ही राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजे 4 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में 2018 में सरकार भंग होने के बाद से ही चुनाव नहीं हुए हैं। जम्मू-कश्मीर में आखिरी बार 2014 में चुनाव हुए थे। तब भाजपा-पीडीपी ने गठबंधन बनाया था। हालांकि, बाद में भाजपा ने इस गठबंधन से दूरी बना ली। 2018 में भाजपा और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की गठबंधन वाली सरकार गिर गई थी।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव ( Assembly elections ) एक चरण में चुनाव के लिए अधिसूचना 5 सितंबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 12 सितंबर होगी। वहीं, मतदान 1 अक्तूबर को होगा। नतीजे 4 अक्तूबर को घोषित किए जाएंगे।
हरियाणा में मौजूदा सरकार का कार्यकाल नवंबर में खत्म हो रहा है। यहां आखिरी बार 2019 में चुनाव हुए थे। तब भाजपा-जजपा ने साथ आकर सरकार बनाई थी। हालांकि, इसी साल मार्च में दोनों पार्टियों का गठबंधन टूट गया था। दूसरी तरफ भाजपा ने मनोहर लाल खट्टर को हटाकर नायब सिंह सैनी को हरियाणा का मुख्यमंत्री नियुक्त किया था।
“दुनिया देखेगी नापाक इरादों के शिकस्त की कहानी..”
CEC Rajiv Kumar reiterate people’s belief in democratic process and enthusiasm in the voters of #Jammu and #Kashmir #ECI #Elections2024 pic.twitter.com/bYtC0peNN9
— Election Commission of India (@ECISVEEP) August 16, 2024