उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh) के बरेली( Bareilly ) की ग्रीन पार्क कॉलोनी में शनिवार को प्रॉपर्टी डीलर आलोक सिंह और उनकी पत्नी का शव उनके बेड पर खून से लथपथ हालत में मिला। दोनों के शरीर पर गोली लगने के निशान थे। फोरेंसिक जांच के बाद सामने आया कि पत्नी को गर्दन के पीछे पहले गोली मारी गई। फिर प्रॉपर्टी डीलर ने अपने सिर में दाईं तरफ गोली मारी है।
बरेली( Bareilly ) के मामला ग्रीन पार्क कॉलोनी का है। अभी यह सामने नहीं आया कि प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी पत्नी को मारकर सुसाइड क्यों किया? एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया- घर की तलाशी में कोई संदिग्ध चीज नहीं मिली। सुसाइड नोट भी नहीं मिला। परिवार के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
प्राथमिक जांच में पुष्ट हुआ है कि आलोक ने पहले लाइसेंसी पिस्टल से पत्नी को गले में गोली मारी है, फिर खुद को कनपटी में गोली मार ली है। आलोक कासगंज में तैनात सीओ विजय राणा के रिश्तेदार थे।मूल रूप से बागपत के निवासी आलोक तोमर (52) कई साल से ग्रीन पार्क कॉलोनी में आवास बनाकर रहे थे। बहेड़ी में उनका फार्म हाउस है, इसके अलावा वह ठेकेदारी भी करते थे। परिवार में पत्नी रितु (45) ही थीं। दंपती के कोई बच्चा नहीं था।
शनिवार सुबह घर पर काम करने वाली नौकरानी की बेटियां आलोक के घर पहुंचीं। उन्होंने घर का दरवाजा न खुलने पर रितु की बड़ी बहन मधु को सूचना दी। मधु ने आलोक को फोन किया, मगर मोबाइल नहीं उठा। इस पर मधु राणा उनके घर गईं। दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद मधु ने इसकी सूचना आलोक की आशीष रायल पार्क में रहने वाली मां को दी। तब मां और परिवार वाले आलोक के घर पहुंचे।
सूचना मिलने पर पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो दोनों के शव बेड पर पडे़ थे। प्रॉपर्टी डीलर का शव बेड और औंधे मुंह पड़ा था। जबकि पत्नी रितु का शव तकिया के साथ सीधा पड़ा हुआ था। पुलिस को कमरे से लाइसेंसी पिस्टल भी मिली है।
प्रॉपर्टी डीलर आलोक सिंह के पिता रविंद्र सिंह जाने माने वकील रहे थे। जहां उनकी बरेली ( Bareilly ) में खास पहचान थी। पुलिस की जांच में आया कि आलोक सिंह पर पहले से सुरक्षा कारणों से लाइसेंसी पिस्टल थी।