बॉलीवुड ( Bollywood) के श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी जैसे सितारों से सजी फिल्म ‘स्त्री 2( Stree 2 )ने बॉक्स ऑफिस पर धुआं उड़ा दिया है।डर के साथ हंसी के ठाहके लगवाने के लिए निर्देशक अमर कौशिक की हॉरर कॉमेडी फिल्म स्त्री 2 हर दिन कमाल कर रही है। रिलीज के पहले दो दिन में रिकॉर्डतोड़ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन करने वाली इस मूवी की शक्तियां हर रोज बढ़ती जा रही हैं।
तीसरे दिन एक बार फिर से स्त्री ने कमाई के मामले में धूम मचा दी है। आइए जानते हैं कि शनिवार को स्त्री 2 ( Stree 2 )ने कितने करोड़ का बिजनेस कर डाला है। रिलीज के पहले दो दिन में 100 करोड़ का धमाकेदार कारोबार करने के बाद ये अंदाजा पहले ही लगाया जा रहा था कि वीकेंड पर इस मूवी की कमाई में भारी उछाल देखने को मिलेगा। फिलहाल ऐसा ही कुछ होता हुआ नजर आ रहा है। स्त्री 2 ने शनिवार को एक बार फिर से कलेक्शन के मामले सारे अनुमान धराशायी कर डाले हैं और हैरतअंगेज कमाई से सभी को चौंका दिया है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के आधार पर स्त्री 2 ने 17 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर 46 करोड़ का बेहद शानदार कलेक्शन कर दिया है। जो अपने आप बड़ी बात है। इन आंकड़ों में फेरबदल होने की पूरी गुंजाइस है। लेकिन जिस तरह से स्त्री का प्रदर्शन चल रहा है, उसने बॉलीवुड को दोबारा से जिंदा कर डाला है। लगातार तीन दिनों से स्त्री 2 ( Stree 2 )की धमाकेदार कमाई ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड बना डाले हैं। अब फिल्म की नजर रविवार की छुट्टी पर 200 करोड़ के जादुई आंकड़ों को पार करने पर रहेगी।
पिछला साल बॉलीवुड के लिए शानदार रहा। जनवरी में फिल्म पठान से ब्लॉकबस्टर का सिलसिला शुरू हुआ था और दिसंबर तक एनिमल के रिलीज होने तक जारी रहा था। पूरे सालभर शानदार फिल्मों की बहार आई रही थी। लेकिन, इस साल बॉलीवुड फिल्मों के शौकीन किसी शानदार फिल्म का इंतजार ही करते रह गए और इस इंतजार को पूरे आठ महीने यूं ही बीत गए। कोई फिल्म इतनी अच्छी नहीं आई, जिसे परिवार और दोस्तों के साथ देखने जा सकें। फिल्म ‘स्त्री 2’ ने उस इंतजार की घड़ियों पर मानो विराम लगा दिया है। इस साल कोई ऐसी ढंग की फिल्म दर्शकों को दिख रही है तो बड़ी संख्या में दर्शक सिनेमाघरों का रुख कर रहे हैं।
वर्ष 2018 में आई फिल्म ‘स्त्री’ दर्शकों को काफी पसंद आई थी। इसके बाद जब से इसके सीक्वल ‘स्त्री 2′( Stree 2 ) का एलान हुआ तो दर्शकों की उम्मीदें इससे भी बंध गईं। एक तो अच्छी फिल्मों का अभाव चल रहा था, ऐसे में किसी शानदार फिल्म का सीक्वल आया तो दर्शक इस भरोसे के साथ भी आ रहे हैं कि सीक्वल भी अच्छा ही बना होगा और उनकी यह उम्मीद पूरी होती भी दिख रही है। फिल्म देखने के बाद दर्शक शिकायत करते नजर नहीं आ रहे हैं।