Friday, September 20, 2024

Delhi, Elections, INDIA, News

Rajya Sabha bypolls: भाजपा ने 9 राज्यसभा उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की,राजस्थान से केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्‌टू, मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन और हरियाणा से किरण चौधरी उम्मीदवार

Rajya Sabha bypolls, BJP announces nine candidates, fields Ravneet Bittu, Kiran Choudhary and George Kurian

 (  ) ने 3 सितंबर को होने वाले 8 राज्यों से राज्यसभा उपचुनाव (Rajya Sabha bypolls)के लिए 9 उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। भाजपा ने राजस्थान से केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू और मध्य प्रदेश से जॉर्ज कुरियन को मैदान में उतारा है।

राज्यसभा उपचुनाव (Rajya Sabha bypolls) में  सत्तारूढ़ पार्टी ने बिहार से बार काउंसिल ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और वरिष्ठ अधिवक्ता मनन कुमार मिश्रा (Manan Kumar Mishra), ओडिशा से पूर्व बीजद नेता ममता मोहंता (Mamata Mohanta) और त्रिपुरा से राजीब भट्टाचार्य (Rajib Bhattacharjee) को अपना उम्मीदवार बनाया है।

भाजपा ने बिहार की दूसरी राज्यसभा सीट से वरिष्ठ वकील मनन कुमार मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। मनन कुमार बिहार के गोपालगंज जिले के रहने वाले हैं। मिश्रा ने पटना यूनिवर्सिटी से एलएलबी की पढ़ाई की है। वे पटना यूनिवर्सिटी के टॉपर एवं गोल्ड मेडलिस्ट रह चुके हैं। 1982 से उन्होंने पटना हाई कोर्ट में बतौर अधिवक्ता प्रैक्टिस शुरू किया। 2007 में वह वरीय अधिवक्ता बने।

असम से भाजपा ने मिशन रंजन दास और रामेश्वर तेली को राज्यसभा सीट के लिए प्रत्याशी बनाया है। रामेश्वर तेली पूर्व सांसद हैं। 2014 में 16वीं और 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए चुने गए थे। 2019 में उनको केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी।

हरियाणा से भाजपा ने किरण चौधरी को उम्मीदवार बनाया है। जाट समुदाय से आने वालीं किरण चौधरी पूर्व मंत्री रह चुकी हैं। दीपेंद्र हुड्डा मौजूदा समय में रोहतक से सांसद है। उनके सांसद बन जाने के बाद हरियाणा में राज्यसभा की एक सीट खाली हो गई जिस पर अब चुनाव होना है।

मध्य प्रदेश से भाजपा ने केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन-डेयरी मंत्री जॉर्ज कुरियन को उम्मीदवार बनाया है। ज्योतिरादित्य सिंधिया के इस्तीफे के बाद खाली हुई इस सीट पर अब जॉर्ज कुरियन राज्यसभा जाएंगे। कुरियन का निर्विरोध चुना जाना तय माना जा रहा है। जॉर्ज कुरियन केरल के रहने वाले हैं।

महाराष्ट्र से बीजेपी ने धैर्यशील पाटिल को उम्मीदवार घोषित किया है। वो दक्षिण रायगढ़ जिला भाजपा अध्यक्ष हैं। वहीं, ममता मोहंता को पार्टी ने ओडिशा से प्रत्याशी बनाया है। ममता मोहंता बीजेडी से राज्यसभा सांसद थीं। एक अगस्त को पार्टी से इस्तीफा देकर वह भाजपा में शामिल हो गई थीं। ममता मोहंता कुडुमी समुदाय की प्रमुख नेत्री मानी जाती हैं।

राज्यसभा उपचुनाव (Rajya Sabha bypolls) में  राजस्थान से भाजपा ने केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू को मैदान में उतारा है। 2024 में बिट्टु लुधियान सीट से चुनाव हार गए थे। पू्र्व मुख्यमंत्री बेअंत सिंह के पोते बिट्टु 2014 में 16वीं और 2019 में 17वीं लोकसभा के लिए कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीता था।

राजीव भट्टाचार्जी जो कि त्रिपुरा के भाजपा अध्यक्ष हैं, पार्टी ने उन्हें राज्यसभा उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है। बिप्लब देब के इस्तीफे के बाद राजीव भट्टाचार्य को त्रिपुरा बीजेपी का पार्टी प्रमुख बनाया गया था।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels