आगरा के एत्माद्दौला थाना परिसर स्थित बैरक की बालकनी से गिरकर ‘यूपी पुलिस (UP police ) के सब-इंस्पेक्टर(Sub Inspector) कुलदीप कुमार तिवारी की मृत्यु हो गई। पुलिस लाइन में तैनात दारोगा कुलदीप की ड्यूटी शुक्रवार को पुलिस भर्ती परीक्षा में लगी थी। शाम की पाली की परीक्षा के बाद दारोगा थाने की बैरक में रुके थे। शुक्रवार को उनकी ड्यूटी पुलिस भर्ती परीक्षा में हरीपर्वत क्षेत्र के क्वीन विक्टोरिया स्कूल में लगाई गई थी।
सब-इंस्पेक्टर(Sub Inspector) कुलदीप कुमार शुक्रवार देर रात लघुशंका के लिए उठे थे। लघुशंका के बाद बैरक में आते समय बालकनी से अचानक गिर गए। तत्काल पुलिस दारोगा को लेकर असपताल गई, वहां उनकी मृत्यु हो गई।
सब-इंस्पेक्टर(Sub Inspector) कुलदीप कुमार तिवारी की उम्र 50 वर्ष थी। वह झांसी के थाना नवाबाद के महाराणा प्रताप नगर रहने वाले थे। वर्ष 1991 में आरक्षी के पद पर भर्ती हुए थे। औरैया से तीन सप्ताह पहले ही स्थानांतरित होकर आगरा आए थे। उनकी मृत्यु की सूचना स्वजन को दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस महकमे में दारोगा की मौत पर शाेक ही लहर है।
दूसरी पाली की परीक्षा संपन्न कराने के बाद वह अपने अन्य साथियों के साथ एत्माद्दौला थाने में बनी बैरक के प्रथम तल पर रुक गए। पुलिस ने बताया कि रात में लघुशंका के लिए उठे थे। नींद में पैर फिसलने के कारण प्रथम तल से नीचे गिर पड़े। उनके गिरने की आवाज सुनकर अन्य पुलिसकर्मी बाहर आए। साथी पुलिसकर्मी उन्हें लेकर एसएन अस्पताल पहुंचे, जहां कुछ देर बाद उनकी मौत हो गई।
