Friday, September 20, 2024

Accident, INDIA, News, Uttar Pradesh

Uttar Pradesh :यूपी के बिजनौर में रफ्तार में चल रही ट्रेन किसान एक्सप्रेस दो हिस्सों में बंटी इंजन 13 डिब्बे लेकर 4 किमी आगे निकला

Major Train accident averted as Running 'Kisan Express' split into two parts in UP's Bijnor

उत्तर प्रदेश के ( ) में किसान एक्सप्रेस (Kisan Express )ट्रेन दो भागों में बट गई। टेक्निकल फॉल्ट की वजह से ये हादसा हुआ है। बिजनौर के स्योहारा रेलवे स्टेशन के पास ये हादसा हुआ है। किसी तरह बड़ा रेल हादसा होने से टल गया है। किसान एक्सप्रेस ट्रेन में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं।इंजन 13 बोगियों को लेकर 4 किलोमीटर आगे निकल गया। 8 डिब्बे पीछे छूट गए। हादसे के वक्त ट्रेन की स्पीड 80 से 90 किलोमीटर थी।

किसान एक्सप्रेस (Kisan Express ) झारखंड के धनबाद से पंजाब के फिरोजपुर जा रही थी। हादसा मुरादाबाद के आगे स्योहारा और धामपुर स्टेशन के बीच रविवार सुबह 4 बजे हुआ। गनीमत रही कि कोई भी यात्री चोटिल नहीं हुआ।

चकरामल गांव के पास S3 और S4 डिब्बे को जोड़ने वाली बोगी की कपलिंग टूटने की वजह से हादसा हुआ। गार्ड ने ड्राइवर और अफसरों को इसकी सूचना दी। थोड़ी देर में रेलवे टीम मौके पर पहुंची। 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद डिब्बों को ट्रेन से जोड़ा गया। S4 बोगी को टेक्निकल समस्या के चलते रोक लिया गया है।

ट्रेन में सवार लोगों ने बताया- हादसे के वक्त ज्यादातर यात्री सो रहे थे। जब लोगों को पता चला कि डिब्बे अलग हो गए हैं। इसके बाद अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों और पुलिस अभ्यर्थियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया।गार्ड की सूचना पर पहुंचे अफसरों ने किसी तरह से यात्रियों को शांत कराया। वैन और बसों को बुलवाकर अभ्यर्थियों को भेजा।

किसान एक्सप्रेस (Kisan Express )ट्रेन के दो धड़ों में बंट जाने के कारण कई एक्सप्रेस और रन थ्रू गाड़ियां बुरी तरह प्रभावित हुईं।  पंजाब मेल धामपुर रेलवे स्टेशन पर करीब 2 घंटे खड़ी रही। जननायक एक्सप्रेस जिसका स्टॉपेज धामपुर में नहीं है, यह ट्रेन नजीबाबाद से चलकर मुरादाबाद जाकर रुकती है। यह ट्रेन भी बुरी तरह प्रभावित हुई । इसे धामपुर रेलवे स्टेशन से पीछे रोक दिया गया ।

रेलवे अधिकारियों के मुताबिक ट्रेन के चलने के दौरान सभी बोगियों में प्रेशर एक समान रहता है। कपलिंग टूटने या अन्य कोई समस्या आने परअचानक प्रेशर टूट जाता है, जिससे इमरजेंसी ब्रेक लगते हुए चालक को पता लग जाता है। रविवार तड़के गांव रायपुर के पास जब कपलिंग टूटा तो प्रेशर कम होने से ट्रेन के चालक केके रस्तोगी को पता लग गया था, लेकिन ब्रेक लगते-लगते ट्रेन लगभग चार किलोमीटर दूर स्योहारा स्टेशन पर पहुंच चुकी थी। अधिकारियों के पहुंचने पर कपलिंग टूटी हुई बोगी काे अलग करके अन्य बोगियों को जोड़कर लगभग साढ़े तीन घंटे बाद साढ़े सात बजे रवाना किया गया। इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *