Thursday, September 19, 2024

INDIA, News, Religion, Socio-Cultural, Uttar Pradesh

Janmashtami 2024: शंखनाद घंटे-घड़ियाल की मंगलध्वनि के बीच के बीच मथुरा में प्रकट हुए “भगवान श्रीकृष्ण”,जन्मोत्सव के उल्लास में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा

Mathura Shines with Grand Krishna Janmashtami Celebrations

Mathura Shines with Grand Krishna Janmashtami Celebrations 2मथुरा ( ) में भाद्र पक्ष की अष्टमी की अर्धरात्रि को भगवान श्रीकृष्ण का जन्म हो गया है। जन्माष्टमी पर मथुरा स्थित श्रीकृष्ण जन्मस्थान में भगवान का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। इस क्षण को देखने के लिए भारी संख्या में लोग मथुरा पहुंचे हैं। जन्माष्टमी पर श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा में सोमवार को श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। देश और दुनिया से आए श्रद्धालुओं ने श्रीकृष्ण जन्मभूमि पहुंचकर कान्हा के दर्शन किए। रात में जैसे ही घंटे-घड़ियाल की करतल ध्वनि के बीच कान्हा का जन्म हुआ तो पूरा ब्रज मंडल ‘जय कन्हैया लाल की’ के जयकारों से गूंज उठा।

मथुरा ( Mathura) में  नटवर नागर के जन्मोत्सव के लाखों श्रद्धालु साक्षी बने। अजन्मे के जन्म पर मंत्रोच्चारण के बीच शंखनाद हुआ, तो मानो ब्रज की लता-पता भी झूम उठीं। देवकीनंदन के जन्मोत्सव पर मानो ब्रज का कण-कण धन्य हो गया। गोकुल सहित पूरे ब्रज के मंदिरों में प्रगट भये गोपाला… और बधाई गीतों से माहौल भक्तिमय हो गया।

मथुरा ( Mathura) में श्रीकृष्ण के जन्मस्थान पर माहौल कुछ इस प्रकार था कि घड़ी की सुई ने 11 बजने का इशारा किया तो श्री गणेश, नवगृह स्थापना के साथ पूजन शुरू हुआ। 11.55 बजे तक कमल पुष्प एवं तुलसीदल से व सहस्त्रार्चन हुआ। अब 12 बजने में में बस पांच मिनट बाकी थे। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की इस अद्भुत घड़ी पर भक्तों में उल्लास छा गया। श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर ढोल-नगाड़े और घंटे-घड़ियाल गूंज उठे। झांझ-मजीरे, मृदंग और शंख की मंगलध्वनि के बीच कान्हा के बधाई गीत गुंजायमान हो उठे। दर्शन का दौर 1:30 बजे तक चलता रहा।

इससे पहले श्रीकृष्ण  ( )  की शाम को कान्हा के स्वागत में श्रीकृष्ण जन्म महोत्सव समिति द्वारा मथुरा ( Mathura) में नगर में धूमधाम से भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में शामिल आकर्षक झांकियों के दर्शन कर भक्तजन मंत्रमुग्ध होकर नाचने लगे। इसका जगह-जगह भक्तों ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया।मथुरा ( Mathura) के यमुना घाटों पर श्री कृष्ण के 5251वें जन्मोत्सव के अवसर पर 5251 दीप जलाए गए। यमुना के घाटों का नजारा दीवाली सा नजर आने लगा।

Vijay Upadhyay

Vijay Upadhyay is a career journalist with 23 years of experience in various English & Hindi national dailies. He has worked with UNI, DD/AIR & The Pioneer, among other national newspapers. He currently heads the United News Room, a news agency engaged in providing local news content to national newspapers and television news channels

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *